धनबाद: कोयलांचल धनबाद में बीते 16 अक्टूबर को हुए वासेपुर डबल मर्डर केस (Wasseypur Double Murder Case) का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. मामले में धनबाद पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चारों युवक सगे भाई हैं. इन चारों ने ही मिलकर दो युवकों की बेरहमी के साथ हत्या की थी. धनबाद एसएसपी ने मामले की पूरी जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें:आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में JMM कार्यकर्ता एक्टिव, विधायक भी कर रहे मॉनिटरिंग
एसएसपी ने दी जानकारी: धनबाद एसएसपी के मुताबिक दोनों की हत्या प्रेम प्रसंग विवाद में हुई थी. वासेपुर की गनी काॅलोनी के दबंग सद्दाम ने अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर दोनों युवकों को मार डाला था. पुलिस ने मोहम्मद सद्दाम, गुलाम मुस्तफा उर्फ मिस्टर, साकिब अंसारी और शकील अंसारी उर्फ बैरिस्टर को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
Wasseypur Double Murder Case: धनबाद पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुई हत्या - Jharkhand News
धनबाद वासेपुर डबल मर्डर केस (Wasseypur Double Murder Case) का खुलासा हो गया है. मामले में धनबाद पुलिस ने चार सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों भाईयों ने मिलकर दो युवकों की हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.
![Wasseypur Double Murder Case: धनबाद पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुई हत्या Wasseypur Double Murder Case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16691180-233-16691180-1666176816336.jpg)
सोहेल पर रखी जा रही थी नजर:वारदात के दो दिन पहले शुक्रवार को जब सद्दाम नमाज पढ़ने गया तो वहां सोहेल मिल गया. दोनों में जमकर मारपीट हुई. इसके बाद सद्दाम ने सोहेल की हत्या करने की योजना बनाई. इसके लिए अपने तीन भाइयों को तैयार किया. रविवार सुबह से ही सोहेल पर नजर रखी जा रही थी. हालांकि, सोहेल भी उनका इरादा भांप गया था और अकेले नहीं निकल रहा था. रात में सन्नाटा देख वह अपने साथी साहिल के साथ निकल गया. सुनसान गली में पहुंचते ही सद्दाम और उसके भाइयों ने दोनों को मार डाला. बताया जा रहा है कि साहिल, गुड़िया खान का रिश्तेदार था. साहिल को छोड़ देने पर वह सबको घटना की जानकारी दे देता इसलिए उसे भी मारना पड़ा.
खून के धब्बे देख जुटी भीड़: सोमवार को सद्दाम के घर के बाहर लोगों ने खून के धब्बे देखे तो उसके घर पहुंच गए और उसके भाइयों को पीटने लगे. इस बीच पुलिस भी पहुंच गई और सद्दाम के चारों भाइयों को हिरासत में ले लिया. पहले तो उन्होंने पुलिस को उलझा दिया. बताया कि बैरिस्टर दर्जी का काम करता है. काम के दौरान कैंची लगने से अंगुली कट गई थी, जिससे खून बह गया. तब खून के धब्बों की फोरेंसिक जांच कराई. इसमें पता चला कि खून बैरिस्टर का नहीं, बल्कि सोहेल का है. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. जिसके बाद आरोपियों ने राज उगल दिए.