झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बंदी की घोषणा के बाद धनबाद पुलिस का दावा, अगले 10 घंटे में सलाखों के पीछे होंगे फायरिंग में शामिल अपराधी - dhanbad news

धनबाद में व्यवसायियों द्वारा बंदी की घोषणा के बाद पुलिस ने व्यवासायियों और आम लोगों ने से अपराधियों से नहीं डरने की अपील की है. इसके साथ ही पुलिस ने दावा किया है कि अगले 10 से 12 घंटों में 28 अक्टूबर को कारोबारी पर फायरिंग करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. Criminals involved in firing will be arrested in next 12 hours

criminals involved in firing
criminals involved in firing

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2023, 10:25 PM IST

धनबाद: 28 अक्टूबर की रात बैंक मोड़ स्थित मोटर पार्ट्स कारोबारी को गोली मारी गई थी. इस घटना के विरोध में व्यवसायी वर्ग आक्रोशित है. जिसके बाद उन्होंने बुधवार से जिले के सभी दुकानें बंद रखने की घोषणा की है. व्यवसायियों की इस घोषणा के बाद पुलिस ने दावा किया है कि अगले 10 से 12 घंटे में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पुलिस के अनुसार अपराध को अंजाम देने वाले अपराधी एक संगठित गिरोह का हिस्सा है. संगठन को चलाने वाले भी पुलिस से नहीं बच सकेंगे.

ये भी पढ़ें:बुधवार से धनबाद में अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगी दुकानें, सुरक्षा की गारंटी की मांग को लेकर व्यवसायी कर रहे विरोध

धनबाद पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी हेड क्वार्टर वन अमर पांडेय ने बताया कि बैंक मोड़ में शनिवार को कारोबारी दीपक अग्रवाल को गोली मारी गई थी. घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है, जिनके इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया है, उन्हे भी चिन्हित किया जा चुका है. डीएसपी ने दावा किया है कि दस से बारह घंटे के अंदर सभी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

धनबाद पुलिस ने आम जनता के साथ साथ लोगों से अपील भी की है कि सभी अपना कार्य बिना किस भय या डर के साथ करें. आम जनता या व्यवसायी को डरने की जरूरत नहीं है. उनकी जानमाल, संपत्ति और उनके सामानों की सुरक्षा के लिए धनबाद पुलिस सदैव तत्पर है. विभिन्न जनसंचार और मीडिया के माध्यम से अपराधियों में पुलिस का खौफ कम हो जाने की अफवाह फैलाई जा रही है.

डीएसपी ने कहा कि पुलिस भी कानून से बंधा हुआ है. साक्ष्य संकलन के साथ साथ जो भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई है, वह की जा रही है. पुलिस का यह प्रयास है कि कम से कम अपराध की घटनाएं घटित हो. अपराधियों को सलाखों के भेजने के प्रति पुलिस तत्परता के साथ काम कर रही है. साक्ष्य के साथ अदालत में अभियोजन प्रस्तुत करने की पुलिस की भरपूर कोशिश की जा रही है. व्यवसायियों की हड़ताल पर डीएसपी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य है, सभी को अपनी बातें रखने का अधिकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details