झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता, डिस्को पेपर के जरिए कोयला चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा

धनबाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जहां गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवा से पुलिस ने डिस्को पेपर के जरिए कोयला चोरी का काला खेल का खुलासा किया है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने जीएसटी और अन्य कंपनी के फर्जी कागजात भी बरामद किया है,  जिसका कोई अस्तित्व नहीं है.

धनबाद पुलिस को सफलता

By

Published : Apr 8, 2019, 12:28 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में धनबाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जहां गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवा से पुलिस ने डिस्को पेपर के जरिए कोयला चोरी का काला खेल का खुलासा किया है. गलत तरीके से कागज बना कर कोयला चोरी का काला खेल यहां वर्षों से चलता आ रहा है.

धनबाद पुलिस को सफलता

जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी कोयला चोरी का काला खेल रूक नहीं पाया है. कोयला चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस जो रणनीति बनाती है, उससे पहले ही वे चकमा देकर भागने में सफल हो जाते हैं.

सोमवार को गोविंदपुर थाना पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने जीएसटी और अन्य कंपनी के फर्जी कागजात भी बरामद किया है, जिसका कोई अस्तित्व नहीं है. जिस कंपनी के कागज को पुलिस ने बरामद किया है, वह कंपनी है ही नहीं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर वर्षों से चल रहे इस काला खेल का भंडाफोड़ किया है.

धनबाद पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, क्योंकि पुलिस पर हमेशा इस काले खेल में संलिप्त होने का आरोप लगता है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ का मामले की तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details