जानकारी देते थाना प्रभारी धनबाद:बैंक मोड़ थाने की पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी शातिर हैं और पहले भी जेल जा चुका है. उन्होंने कहा कि आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. हालांकि, एक अपराधी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
यह भी पढ़ेंःLoot In Dhanbad: महिला से एक लाख रुपये की लूट, बाइक सवार अपराधी की करतूत
बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के अंडरपास पुल के पास पुलिस टीम पहुंची, जहां तीन अज्ञात अपराधी बिना नंबर बाइक लेकर घूम रहा था और आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को देखते ही अपराधी भागने लगा. लेकिन तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हुआ तो पीछे बैठा अपराधी नीचे गिर गया. फिर पुलिस ने खदेड़ कर अपराधी को पकड़ा. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर तत्काल दूसरे अपराधी को गिरफ्तार किया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कुंदन धिकार है, जो पुटकी का रहने वाला है. कुंदन के निशानदेही पर अनुज कुमार सिंह को भागाबांध ओपी क्षेत्र के भागाबांध कोलियरी के पास उसके घर से गिरफ्तार किया गया. इन दोनों के पास से देसी पिस्टल और जिंदा कारतूत मिला. थाना प्रभारी ने बताया कि कुंदन धिकार से पूछताछ की गई. पूछताछ में बताया कि पप्पू मंडल के घर पर आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह के कहने पर राहुल सिंह, अरुण महतो और अनुज कुमार सिंह मिलकर 4 दिसंबर को गोली चलाई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों अपराधियों पर विभिन्न थानों में 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ साथ आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.