धनबादः धनंजय यादव और निरंजन तांती हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों में 40 वर्षीय कैलाश धिक्कार, 19 वर्षीय करण धिक्कार और मुख्य आरोपी रामबाबू धिक्कार की 35 वर्षीय बहन दुखहरनी देवी शामिल है. तीनों निरंजन तांती हत्याकांड के आरोपी हैं. जबकि कैलाश धिक्कार निरंजन तांती और धनंजय यादव दोनों हत्याकांड में आरोपी है.
ये भी पढ़ेंः Crime News Dhanbad: सिंह मेंशन समर्थक धनंजय हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, 12 अब भी फरार
बुधवार 30 अगस्त को सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेस के माध्यम से मामले की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि झरिया पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. एसडीपीओ बताया कि धनंजय यादव हत्याकांड में विक्की वर्मा की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है. विक्की जेल के अंदर है. दोनों कांड का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी रामबाबू धिक्कार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा. रामबाबू के द्वारा लगातार लोकेशन चेंज किया जा रहा है. जिस कारण थोड़ी कठिनाई आ रही है.
बताते चलें कि सिंह मेंशन समर्थक धनंजय यादव और रघुकुल समर्थक रामबाबू धिक्कार गुट के साथ अवैध कोयले के वर्चस्व को लेकर आपस में विवाद चल रहा था. 19 जनवरी को झरिया के सिंह नगर स्थित गुलगुलिया पट्टी में धनंजय यादव गुट और रामबाबू धिक्कार गुट के बीच खूनी संघर्ष की घटना घटी थी. जिसमें निरंजन तांती की हत्या कर दी गई थी. निरंजन तांती हत्या के छह महीने बाद ही धनंजय यादव को मौत के घाट उतार दिया गया था. 31 जुलाई की रात घर में घुसकर धनंजय यादव की निर्मम हत्या की गई थी.