मामले की जानकारी देते एसआई मुनीश तिवारी धनबाद:दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. कतरास थाना क्षेत्र के कटहल धौड़ा स्थित एक किराना दुकान में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को दुकान में अवैध शराब की बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी. दुकान से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है. संचालक को मौके से गिरफ्तार कर पुलिस थाना ले आई है.
ये भी पढ़ें:रामगढ़ जिले में जिला उत्पाद विभाग ने लाखों की विदेशी शराब को किया जब्त, एक गिरफ्तार
दुकानदार से मांगे गए थे कागजात:पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि कतरास के कटहल धौड़ा के एक राशन दुकान में अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसी के बाद टीम छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी के दौरान दुकानदार से जब शराब कारोबर से जुड़े कागजात मांगे गए तो वह नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस ने शराब जब्त करके दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया.
कतरास थाना एसआई ने क्या कहा:छापेमारी टीम में शामिल कतरास थाना एसआई मुनीश तिवारी ने कहा कि कतरास के कटहल धौड़ा स्थित राशन दुकान में अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. इसी को लेकर छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शराब कारोबार से जुड़े वैध कागजात की मांग की गई. कागजात नहीं दिखाने पर अवैध शराब बेच रहे दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही शराब को जब्त कर लिया गया है.
एसआई मुनीश तिवारी ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और अवैध रूप से शराब बिक्री को लेकर सतर्क है. क्षेत्र में लगातार गश्ती की जा रही है. अवैध रूप से शराब बिक्री पर पुलिस नजर बनाए हुए है. कहा कि अवैध रूप से शराब बिक्री करने का मामला संचालक पर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.