धनबाद: जिले की पुलिस ने डिपियर्स अलाइड लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को यूपी से गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता पाई है. लखनऊ स्थित कंपनी के हेड ऑफिस में छापेमारी के बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी. दरअसल, जमीन देने और 5 साल में रुपए डबल करने के नाम पर कंपनी झारखंड, बिहार और यूपी के लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुकी है.
यूपी की है कंपनी
मामले को लेकर सिंदरी इंस्पेक्टर राज कपूर ने बताया कि डीपीयर्स अलाइड लिमिटेड नाम की एक चिटफंड कंपनी की अधिकारी सिंदरी आई थी. कंपनी के अधिकारी ने लोगों को भ्रमित किया कि 5 साल में कंपनी रुपए डबल कर देगी या इस पैसे के बदले में कंपनी जमीन का प्लॉट मुहैया कराएगी. कंपनी के प्रलोभन में आकर कई लोग इस झांसे में आ गए और उन्होंने कंपनी को एक बड़े रकम की अदायगी कर दी. इसके साथ ही यूपी और बिहार के लोगों को भी कंपनी ने झांसे में ले लिया. लेकिन समय अवधि पूरी होने के बाद भी जब कंपनी ने निर्धारित राशि का भुगतान नहीं किया तो ठगी का शिकार हुए लोगों ने सिंदरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.