झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, करोड़ों की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को किया गिरफ्तार - dhanbad police arrested a criminal

धनबाद पुलिस ने डिपियर्स अलाइड लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर करोड़ों की ठगी का खुलासा करने में सफलता पाई है. जमीन देने और 5 साल में रुपए डबल करने के नाम पर कंपनी झारखंड, बिहार और यूपी के लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुकी है.

गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Nov 23, 2019, 9:38 PM IST

धनबाद: जिले की पुलिस ने डिपियर्स अलाइड लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को यूपी से गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता पाई है. लखनऊ स्थित कंपनी के हेड ऑफिस में छापेमारी के बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी. दरअसल, जमीन देने और 5 साल में रुपए डबल करने के नाम पर कंपनी झारखंड, बिहार और यूपी के लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुकी है.

देखें पूरी खबर

यूपी की है कंपनी
मामले को लेकर सिंदरी इंस्पेक्टर राज कपूर ने बताया कि डीपीयर्स अलाइड लिमिटेड नाम की एक चिटफंड कंपनी की अधिकारी सिंदरी आई थी. कंपनी के अधिकारी ने लोगों को भ्रमित किया कि 5 साल में कंपनी रुपए डबल कर देगी या इस पैसे के बदले में कंपनी जमीन का प्लॉट मुहैया कराएगी. कंपनी के प्रलोभन में आकर कई लोग इस झांसे में आ गए और उन्होंने कंपनी को एक बड़े रकम की अदायगी कर दी. इसके साथ ही यूपी और बिहार के लोगों को भी कंपनी ने झांसे में ले लिया. लेकिन समय अवधि पूरी होने के बाद भी जब कंपनी ने निर्धारित राशि का भुगतान नहीं किया तो ठगी का शिकार हुए लोगों ने सिंदरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें: रजरप्पा मंदिर परिसर से तस्करों ने चुराए चंदन के पेड़, लाखों में हैं इनकी कीमत

करोड़ों की ठगी का आरोप
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सिंदरी थाने की पुलिस ने लखनऊ स्थित कंपनी के कार्यालय में छापेमारी की, जहां से कंपनी के डायरेक्टर अमित कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार सिंदरी थाना में करीब तीन लाख रुपये ठगी करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं कंपनी पर गलभग कुल करोड़ों रुपए की ठगी करने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details