धनबाद: बिहार के कैमूर जिले से संजय कुमार सिंह नामक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. मैथन थाना की पुलिस ने संजय की निशानदेही पर पश्चिम बंगाल के कल्याणेश्वरी के एक होटल से अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अपहरणकर्ताओं ने संजय से 2 लाख की रंगदारी मांगी थी. बेहद नाटकीय ढंग से इस अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
अपहरणकर्ताओं के चंगुल से फरार हुआ युवक, पुलिस ने पश्चिम बंगाल से 6 आरोपी को किया गिरफ्तार - बिहार का अपहरणकर्ता पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार
बिहार से एक व्यवसायी का उसके पार्टनर ने ही अपहरण कर लिया और उसे पश्चिम बंगाल ले जाकर एक होटल में रखा था. अपहरकर्ताओं ने संजय से 2 लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन संजय मौका देखकर होटल से फरार हो गया और मैथन डैम पर ड्यूटी में तैनात CISF के जवानों को सारी बात बताई, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
![अपहरणकर्ताओं के चंगुल से फरार हुआ युवक, पुलिस ने पश्चिम बंगाल से 6 आरोपी को किया गिरफ्तार Dhanbad police arrested 6 kidnappers from West Bengal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8452865-thumbnail-3x2-ss.jpg)
अपहरणकर्ता के चंगुल से छूटा युवक
देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें:- धनबादः कोरोना के डर से कुएं में कूदकर दी जान, जिले में लगातार बढ़ रहा आत्महत्या का मामला
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. जांच के बाद ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी. अपहरणकर्ताओं में दो गया के रहने वाले हैं, जबकि चार सासाराम के रहने वाले बताये जा रहे हैं.