झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से फरार हुआ युवक, पुलिस ने पश्चिम बंगाल से 6 आरोपी को किया गिरफ्तार - बिहार का अपहरणकर्ता पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार

बिहार से एक व्यवसायी का उसके पार्टनर ने ही अपहरण कर लिया और उसे पश्चिम बंगाल ले जाकर एक होटल में रखा था. अपहरकर्ताओं ने संजय से 2 लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन संजय मौका देखकर होटल से फरार हो गया और मैथन डैम पर ड्यूटी में तैनात CISF के जवानों को सारी बात बताई, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Dhanbad police arrested 6 kidnappers from West Bengal
अपहरणकर्ता के चंगुल से छूटा युवक

By

Published : Aug 17, 2020, 6:15 PM IST

धनबाद: बिहार के कैमूर जिले से संजय कुमार सिंह नामक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. मैथन थाना की पुलिस ने संजय की निशानदेही पर पश्चिम बंगाल के कल्याणेश्वरी के एक होटल से अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अपहरणकर्ताओं ने संजय से 2 लाख की रंगदारी मांगी थी. बेहद नाटकीय ढंग से इस अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

देखें पूरी खबर
पीड़ित संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि अपहरणकर्ता उनके बिजनेस पार्टनर हैं, बिजनेस में 3 लाख रुपये को लेकर विवाद हुआ था, पार्टनर 2 लाख रुपये की मांग कर रहे थे, नहीं दिए जाने के कारण ही अपहरण कर लिया गया था. संजय ने बताया कि 2 दिन पहले ही अपहरणकर्ताओं ने उन्हें पश्चिम बंगाल के कल्याणेश्वरी स्थित एक होटल में बंद करके रखा था, फोन पर अपहरणकर्ताओं ने मेरी पत्नी से बात करवाई और रुपये लाने को कहा, रुपए नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गई. उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी ने 50 हजार रुपये अपहरणकर्ताओं के बैंक अकाउंट में जमा भी करा दिए गए थे और रुपये लेकर पत्नी पश्चिम बंगाल पहुंची रही थी. संजय आज सुबह मौका देख कर होटल से फरार हो गया और मैथन डैम पर पहुंचकर वहां तैनात सीआईएसएफ के जवानों से अपनी कहानी सुनाई, जिसके बाद सीआईएसफ के जवानों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने संजय की निशानदेही पर सभी छह अपहरणकर्ताओं को एक होटल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के पास से एक वाहन भी जब्त किया गया है. संजय का कहना है कि मेरी तो जान बच गई अब पुलिस को जो भी कार्रवाई करना है उनके खिलाफ कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:- धनबादः कोरोना के डर से कुएं में कूदकर दी जान, जिले में लगातार बढ़ रहा आत्महत्या का मामला

पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. जांच के बाद ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी. अपहरणकर्ताओं में दो गया के रहने वाले हैं, जबकि चार सासाराम के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details