झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार - घनबाद में 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार

धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. ये अपराधी जिले में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. इन अपराधियों के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक समानों के साथ बाइक, बैंक पासबुक और चेकबुक भी बरामद किया गया है.

5 साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Nov 9, 2019, 5:23 PM IST

धनबाद: जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के अधार पर निरसा थाना क्षेत्र के पीठाकियारी रानी तालाब के पास से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपारधियों के पास से काफी मात्रा में समान पाए गए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-अयोध्या मामले को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील स्थानों की बढ़ाई गई सुरक्षा

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि निरसा थाना क्षेत्र के रानी तालाब के पास अपराधी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम छापेमारी करने पहुंची, जहां से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए अपराधियों के पास से लैपटॉप, पेनड्राइव, कार्ड रीडर, डोंगल, मेमोरी कार्ड, 16 सिम कार्ड, 7 मोबाइल, बैंक पासबुक, चेकबुक, 4 एटीएम कार्ड और 3 बाइक जब्त की गई है. वहीं, पुलिस ने इन पांचों अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details