धनबाद: कोर्ट परिसर के नेशनल लोक अदालत में इस बार धनबाद ने कृतिमान स्थापित किया है. इस लोक अदालत में 1. 73 अरब रुपए के रिकॉर्ड रिकवरी के साथ-साथ कुल 12 हजार 363 मामलों का निपटारा किया गया है, साथ ही 32 लोगों को बीसीसीएल में नियोजन भी दिया गया है.
15 बेसहारा बच्चों को स्पोंसरशिप फोस्टर केयर स्कीम के तहत लाभ
कोर्ट परिसर में आयोजीत नेशनल लोक अदालत में धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी के सफल निर्देशन में मौके पर 32 लोगों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ती पत्र बीसीसीएल की ओर से सौंपा गया है, साथ ही 15 बेसहारा बच्चों को स्पोंसरशिप फोस्टर केयर स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ के कागजात सौंपे गये है, जिसके तहत प्रतिमाह दो हजार रूपये उन बच्चों को सरकार उनके मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भुगतान करेगी.