धनबादःझारखंड में कोरोना महामारी का विकराल रूप धीरे-धीरे सामने आ रहा है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. ऐसे में इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में स्थिति चौंकाने वाली हो सकती है. हालांकि सरकार इस दिशा में हरसंभव कदम उठा रही है. सभी जिलों में प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है.
दूसरी ओर धनबाद प्रशासन इस दिशा में गंभीर नहीं है. दरअसल नगर निगम अपने सफाई कर्मियों की जान के साथ खिलवाड़ करता नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार नगर निगम बसों के जरिए अपने सफाई कर्मियों को ला रहे हैं और दूसरों जगहों पर भेज रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. प्रधानमंत्री द्वारा अपने संबोधन में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कई तरह के सुझाव लोगों को दे रहे हैं. इस सुझाव को प्रधानमंत्री पालन करने की अपील भी कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम को देखकर ऐसा लगता है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों से सहमत नहीं है.
प्रशासन के लोग सड़कों पर उतरकर सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने का काम कर रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और नगर आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ना बेहद जरूरी है.