धनबाद:लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ धनबाद में राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है. कहीं कैंडिडेट के नाम पर तो कहीं पार्टी को लेकर चौक-चौराहों पर राजनीतिक गपशप चालू है. झारखंड का धनबाद सीट हर लोकसभा चुनाव में हॉट सीट रहा है. क्योंकि इस सीट में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर होती है. दोनों राजनीतिक पार्टियों के कैंडिडेट को लेकर चर्चा गर्म है. इसी दौरान धनबाद के वर्तमान सासंद पीएन सिंह ने बयान देकर राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दिया है.
धनबाद सांसद पीएन सिंह ने दिया बयान, कहा- अजेय योद्धा हूं, पार्टी बोलेगी तो जरूर चुनाव लडूंगा - कांग्रेस में कैंडिडेट को लेकर असमंजस
धनबाद में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चर्चा तेज हो गई है. लोग पार्टियों के प्रत्याशियों के बारे में अटकलें लगा रहे हैं. इन सब के बीच धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने ऐसा बयान दिया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. Dhanbad MP PN Singh gave statement.
Published : Oct 29, 2023, 10:42 PM IST
पार्टी कहेगी तो जरूर चुनाव लड़ूंगाः दरअसल, धनबाद के वर्तमान सांसद पीएन सिंह रविवार को बोकारो दौरे पर थे. इस दौरान पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या इस बार वह फिर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे ? तो जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी कहेगी चुनाव लड़ना है तो मैं लड़ूंगा. टिकट का फैसला सिर्फ पार्टी करती है. उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी राजनीतिक दल में इतनी बार विधायक और सांसद जीतने वाला कोई नेता नहीं है. मुझे इस पर व्यक्तिगत गर्व है. मैं अजय योद्धा की तरह हूं और अजय योद्धा की तरह जिंदगी व्यतीत करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक की शुरुआत से मैंने कभी पराजय नहीं देखी. तीन बार विधायक और तीन बार से सांसद हूं.
सरयू राय के नाम की भी है चर्चाः बताते चलें कि पिछले तीन लोकसभा चुनाव से भाजपा धनबाद सीट से जीत दर्ज करती आ रही है. सांसद पीएन सिंह की बढ़ती उम्र को लेकर पार्टी में और आमजनो में चर्चा है. लोगों का कहना हैं कि सांसद की अधिक उम्र को देखते हुए बीजेपी आलाकमान किसी नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारे. बीजेपी के दिग्गज नेता रह चुके सरयू राय के नाम की भी चर्चा है. उनका लगातार धनबाद और बोकारो आना इस बात को बल दे रहा है.
कांग्रेस में असमंजस की स्थितिः वहीं कांग्रेस में कैंडिडेट को लेकर असमंजस की स्थिति है. कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में कीर्ति आजाद को उतारा था, जो चुनाव हारने के बाद आज तक इस क्षेत्र में दिखाई नहीं दिए. अब इस बार कांग्रेस किसको टिकट देगी इसका किसी को पता नहीं. वर्तमान में धनबाद लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का कोई सक्रिय चेहरा नहीं दिख रहा है.