धनबाद:जिला के गांधीनगर सब्जी बगान के पास धनबाद सांसद पीएन सिंह और धनबाद विधायक राज सिन्हा (Dhanbad MP MLA) ने मंगलवार को छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरण किया (Distribution of sari among Chhath Vratis). मनईटांड़ सहित कई इलाकों में व्रतियों के बीच तीन सौ से अधिक साड़ी वितरण किया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि छठ महापर्व पर माताओं और बहनों के बीच साड़ी वितरण से संतोष मिलता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल की तरह इस साल भी छठ करने वाली महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें:Chhath Puja 2022: कब है छठ पूजा? जानिए नहाय खाय और खरना से अर्घ्य तक की पूरी विधि
कोयलांचल में छठ की तैयारियां शुरू, सांसद-विधायक ने महापर्व करने वाली महिलाओं के बीच किया साड़ी वितरण - Dhanbad News
धनबाद सांसद पीएन सिंह और धनबाद विधायक राज सिन्हा (Dhanbad MP MLA) ने जिला में छठ करने वाली महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया (Distribution of sari among Chhath Vratis). उन्होंने कहा महापर्व पर माताओं और बहनों के लिए यह एक छोटा सहयोग है, जिससे संतोष मिलता है.
धनबाद सांसद पीएन सिंह ने कहा कि छठ व्रत महापर्व के रूप में मनाया जाता है. यह पवित्रता और आस्था का महापर्व है. इस बीच हर साल की तरह इस साल भी छठ करने वाली महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया जा रहा है. धनबाद जिले के अन्य जगहों में जहां-जहां लोग छठ करते हैं उनके बीच भी साड़ी वितरण का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा..
लोक आस्था का महापर्व छठ हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष के षष्ठी के दिन मनाया जाता है. इसकी शुरुआत चतुर्थी तिथि से ही हो जाती है और सप्तमी तिथि के सुबह तक चलती है. इस बार छठ पूजा (Chhath Puja 2022) 28 अक्टूबर 2022, शुक्रवार से शुरू होकर 31 अक्टूबर 2022, सोमवार को समाप्त होगी. छठ व्रत, सुहाग, संतान, सुख-सौभाग्य और सुखमय जीवन की कामना के लिए किया जाता है. इस पर्व में तैयार की जाने वाली हर चीजों में शुद्धता का खास ख्याल रखा जाता है. दिवाली के बाद से ही छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो जाती है.