धनबाद:मगही, भोजपुरी, मैथिली संस्कृति बचाओ मंच ने सोमवार को धनबाद लोकसभा सांसद पशुपतिनाथ सिंह के आवास का घेराव (MP House Siege) किया. मंच के बैनर तले काफी संख्या में लोग लोकसभा सांसद के आवास पहुंचे और आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए. यहां पर लोग महगी, भोजपुरी, मैथिली भाषा को बचाने के लिए नारे भी लगाते रहे. मंच के संयोजक मदन राम ने कहा कि सांसद मगही, भोजपुरी, अंगिका भाषा को क्षेत्रीय भाषा का दर्जा दिलाने के मामले में सकारात्मक कार्रवाई करे.
इसे भी पढ़ें:झारखंड सरकार खुद को बताती है मुस्लिम हितैषी, लेकिन अल्पसंख्यकों के लिए नहीं किया कोई काम: रिजवान खान
घेराव में मौजूद वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सांसद धनबाद में रहने वाले मगही, भोजपुरी और अंगिका भाषा के लोगों की बलि चढ़ा कर अपना राजनीतिक लाभ ले रहे हैं. शिक्षा एवं नियोजन नीति में धनबाद और बोकारो से मगही भोजपुरी अंगिका भाषा को क्षेत्रीय भाषा से हटाए जाने पर धनबाद सांसद चुप्पी साधे हुए है. उन्होंने कहा कि धनबाद की जनता ने मन बना लिया है कि जो व्यक्ति अपनी मातृभाषा के लोगों के मान सम्मान की रक्षा नहीं कर सकता है, वैसे जनप्रतिनिधि को जीतने का भी अधिकार नहीं है.
वक्ताओं ने कहा कि यदि सांसद चाहते तो भाषा को बचाने की पहल कर सकते हैं. वह चाहे तो धनबाद के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर झारखंड सरकार एवं राज्यपाल से वार्ता किया जा सकता है. वार्ता के माध्यम से जनसंख्या के आधार पर मगही, भोजपुरी और अंगिका भाषा को आरक्षित करने एवं इन भाषाओं को क्षेत्रीय भाषा में शामिल कराने हेतु चर्चा की जा सकती है. लेकिन सांसद की ओर से किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच के संयोजक मदन राम, मंच के प्रवक्ता जितेंद्र पासवान वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह मंच के संस्थापक सदस्य बंटी सिंह अविनाश सिंह, अभिषेक सिंह, विजय सिंह, डीएन पाठक डीसी खान, महिला नेत्री सुमित्रा राय, मनन यादव, विजय गुप्ता, दिनेश खरवार चिन्मय घोष, साहीवाल माहथा, जूही देवी, पूनम देवी, वेदना देवी, पुनिया देवी, पुष्पा देवी, योगी सिंह सूरज पासवान अमरनाथ यादव रोहित यादव मंटू शाह अजय सा जीवन राम अनवर अंसारी अभय सिंह अमित कुमार आकाश रवानी राजा अजय महेश पासवान मुकेश कुमार अर्जुन पासवान पूजा देवी पुष्पा कांता देवी करण सिंह अनिल अग्रवाल विनोद तिवारी मौजूद थे.