धनबाद: कोरोना के इस कहर काल में भी राजनीतिक नेताओं का आरोप प्रत्यारोप जारी है. प्रवासी झारखंडियों को वापस लाने के मुद्दे पर प्रदेश भाजपा ने बुधवार को 10 बजे से लेकर 4 बजे तक सांकेतिक उपवास रखा. धनबाद भाजपा विधायक राज सिन्हा ने उपवास तोड़ते ही कांग्रेस के प्रति गंभीर आरोप लगाए.
भाजपा विधायक राज सिन्हा सीएम हेमंत सोरेन का पक्ष लेते दिखे और उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की कार्यप्रणाली पर कहीं भी प्रश्न नहीं उठाया जा रहा. वह काम करना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस काम करने उन्हें नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना एजेंडा को लागू कर सरकार के काम में बाधा पहुंचा रही है.