झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर धनबाद विधायक ने इंडिया के घटक दलों पर बोला हमला, कहा- सनातन धर्म के विरोध में खड़े नेता हो जाएंगे जलकर खाक

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के दिए गए बयान पर धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तमिलनाडु के खेल मंत्री के बयान की कड़ी निंदा की है और इंडिया के घटक दलों पर हमला बोला है.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-September-2023/jh-dha-02-mla-photo-jh10002_04092023131109_0409f_1693813269_962.jpg
Dhanbad MLA Raj Sinha Targeted INDIA Leaders

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2023, 3:14 PM IST

धनबाद: तमिलनाडु के खेल मंत्री सह मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए बयान पर धनबाद से भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कड़ी निंदा की है. विधायक राज सिंह ने कहा कि I.N.D.I.A के नेता तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल मंत्री के बयान की मैं घोर निंदा करता हूं, जिसमें उन्होंने सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया बीमारी बताते हुए सनातन धर्म को खत्म करने का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें-Dumri By Election: सीएम के रोड शो पर बीजेपी विधायकों ने कसा तंज, कहा- विकास का काम करते तो जरूरत नहीं पड़ती

विधायक ने इंडिया के घटक दलों से पूछे सवालः उनके इस आपत्तिजनक बयान पर I.N.D.I.A के घटक दल कांग्रेस, झामुमो ,जेडीयू के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि इंडिया की इस सोच के साथ सनातन धर्म के विरोध में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे के इस बयान से क्या वे सहमत हैं? ये लोग सनातन धर्म की शक्ति को नहीं समझ पा रहे हैं. सनातन धर्म आज का पैदा हुआ कोई धर्म नहीं है. देश की जनता इस बार इंडिया के नेताओं की इस सोच को बयान को चुनौती के रूप में लिया है. आने वाले समय में जनता सनातन धर्म के विरोध में खड़े इंडिया के नेताओं को जलाकर खाक कर देगी.

तमिलनाडु के सीएम के बेटे ने दिया था विवादित बयानः बता दें कि शनिवार को सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में सत्ताधारी डीएमके पार्टी के तमिलनाडु के खेल मंत्री सह मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने एक विवादित बयान दिया था. जिसमें उदय निधि ने सनातन धर्म की डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी से तुलना की थी. यही नहीं उनके द्वारा सनातन धर्म का सफाया करने की बात कही गई थी. उदय निधि ने अपने बयान में कहा था कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि उसे खत्म करने की जरूरत है. उनके द्वारा सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details