धनबादःकोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए लगातार जंग तेज हो रही है. नगर निगम इस कार्य में तेजी से लगा है. निगम ने इस कार्य में सभी जनप्रतिनिधियों से आर्थिक मदद की मांग की गई है. इसमें दो को छोड़कर किसी ने निगम को अपने फंड राशि मुहैया नहीं कराया, लेकिन सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने निगम को निधि मुहैया कराई है. उन्होंने 5 लाख की निधि प्रदान की है.
दरअसल शहर को सैनिटाइजेशन करने में हर दिन 28 हजार का खर्च निगम को पड़ रहा है. जिले के कुमारधुबी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद नगर निगम को इस क्षेत्र का सैनिटाइजेशन करने का जिम्मा प्रशासन ने सौंपा है.
निगम की दो गाड़ियां सैनिटाइजेशन में लगी हैं. निगम के आठ कर्मियों द्वारा सेनेटाइजेशन का काम यहां किया जा रहा है, लेकिन निगम को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.