धनबाद: उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू एवं अन्य खनिज संसाधनों के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए जिला खनन टास्क फोर्स लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में बीती रात 11 बजे से सुबह 4:30 बजे तक जिला खनन टास्क फोर्स ने जीटी रोड पर बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया.
अभियान में तोपचांची थाना क्षेत्र से 25-25 टन अवैध कोयला लदे 44 ट्रक और हरिहरपुर थाना क्षेत्र से 25-25 टन अवैध कोयला लदे 10 ट्रक पकड़े गये. जब इन ट्रकों की जांच की गई तो इनके पास कोयले से संबंधित कोई वैध कागजात या परिवहन चालान आदि नहीं मिला.
छह लोग गिरफ्तार:पूछताछ के दौरान ट्रक चालकों ने बताया कि उक्त अवैध कोयला महुदा, भाटडीह, तेतुलिया समेत अन्य जगहों से ट्रक पर लादकर बिहार की ओर ले जाया गया था. सभी वाहनों को जब्त कर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. साथ ही 5 ड्राइवर और एक उपचालक के अलावा और 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.