झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के व्यक्ति की बंगाल में हत्या, खून से लथपथ मिला शव - धनबाद न्यूज

धनबाद के व्यक्ति विनोद साव की बंगाल में हत्या कर दी गई है. सोमवार की सुबह आसनसोल के कुलटी थाना क्षेत्र के बेनग्राम में सड़क के किनारे शव मिला है. बताया जा रहा है कि धनबाद स्टेशन से यात्रियों को लेकर आसनसोल जा रहा था, तभी रास्ते में यात्रियों ने हत्या कर दी और कार लेकर फरार हो गया.

murdered in Bengal
धनबाद के व्यक्ति की बंगाल में हत्या

By

Published : Mar 7, 2022, 11:07 PM IST

धनबादः बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया के रहने वाले विनोद साव का शव पश्चिम बंगाल के आसनसोल में खून से लथपथ मिला है. बताया जा रहा है कि विनोद की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था. परिजनों ने बताया कि रविवार की रात अपनी कार में यात्रियों को लेकर बंगाल के लिए रवाना हुआ था. परिजनों ने आशंका जताई है कि कार में सवार यात्री ने हत्या करने के बाद कार लेकर भाग गया होगा. घटना की सूचना मिलने के बाद बंगाल और धनबाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में जमीन विवाद में 6 साल की मासूम की हत्या, पुल के नीचे मिला शव

आसनसोल के कुलटी थाना क्षेत्र के बेनग्राम में सड़क के किनारे विनोद साव का शव मिला है. विनोद साव के बेटा अनीष साव ने बताया कि पिता रविवार की रात कुछ लोगों को धनबाद स्टेशन से आसनसोल लेकर गये. इसकी सूचना फोन पर दी. लेकिन रात में एक बार भी बात नहीं हुई. मां ने फोन की तो पिता से संपर्क नहीं हो पाया. सोमवार की सुबह स्थानीय थाने से घटना की सूचना मिली है. अनीष ने बताया कि पिता के शरीर पर गहरे जख्म के निशान हैं. उन्होंने कहा कि कार में सवार लोगों ने ही पिता की हत्या की है और कार लेकर फरार हो गया है. वहीं पुलिस विनोद की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि शीघ्र ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details