धनबाद:जीतने की ललक और अपने में विश्वास हो तो कोई लक्ष्य दूर नहीं है. भले ही संसाधन उपलब्ध पूरा नहीं हो पाए, लेकिन जज्बा जीतने की कोई रोक नहीं सकता. यह साबित किया है बाघमारा के रहने वाले शूकर महतो का 12 वर्षीय पुत्र जीवन कुमार ने जो स्कूल एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीता. बीपीएल कोटे से जीवन का नामांकन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में करवाया गया था.
स्कूल के तरफ से 32वां प्रांतीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने आदित्य प्रकाश जलान सरस्वती विद्या मदिंर रांची कुदलूम पहुचा था, जहां एथलेटिक्स खेल के 400 मीटर दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक में पहला स्थान और 4x100 मीटर रिले दौड़ में तीसरा स्थान लाकर कांस्य पदक जीता. जीवन के इस प्रतिभा को देख तेली विकास समिति के लोगों ने जीवन को पुरस्कृत किया. समाज के लोगों ने जीवन को अपने तरफ से नगद और मोमेंटो देकर सम्मानित करने का काम किया. सम्मान पाकर जीवन बहुत खुश हुआ. वहीं, तेली युवा चोहमुखी विकास समिति ने भी जीवन को सम्मानित किया.