झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चेन्नई मजदूरी करने गए युवक का शव पहुंचा गांव, परिवार से मिलने पहुंचे ढुल्लू महतो ने हेमंत सोरेन के बारे में कह दी बड़ी बात - धनबाद न्यूज

धनबाद के एक मजदूर की चेन्नई में मौत हो गई है. मजदूर का शव उसके गांव पहुंच गया है. मृतक के पिता का आरोप है कि उचित इलाज नहीं होने के कारण उसके बेटे की मौत हुई है.

Dhanbad laborer dies in Chennai
शव के साथ परिजन

By

Published : Jun 24, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 4:25 PM IST

मृतक के पिता और बीजेपी विधायक का बयान

धनबाद: जिले के सिनीडीह में रहने वाले आदिवासी शूकर टुडू के पुत्र रवि टुडू की मौत हेदराबाद में हो गई. मौत की जानकारी मिलने पर मृतक रवि के पिता चेन्नई पहुंचे. शव को लेकर वह अपने घर सिनीडीह वापस लौट आए. शव के सिनीडीह पहुंचने पर इलाके में मातम का माहौल है. परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. रवि की मौत की सूचना पाकर बाघमारा से भाजपा के विधायक ढुल्लू महतो मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

उचित इलाज नहीं होने हुई मौत: मृतक के पिता ने कहा कि उसका बेटा चेन्नई मजदूरी करने गया था. वह वहीं काम करता था. तबीयत बिगड़ने पर घर ट्रेन से वापस आ रहा था. रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म में चक्कर खाकर गिर गया था. आरपीएफ द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उचित इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई.

वहीं, विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि रवि टुडू चेन्नई मजदूरी के लिये गया था. तबीयत खराब होने की वजह से चेन्नई में मौत हो गई. झारखंड में हेमंत सरकार स्थानीय लोगों को रोजगार देने में विफल है. यहां के युवा दूसरे प्रदेश मजदूरी करने जाते हैं और वहां से उन लोगों के शव घर वापस आते हैं. आउटसोर्सिंग कम्पनी में बाहरी लोग काम कर रहे हैं. आदिवासी दलित का हितेषी बोलने वाले हेमंत सोरेन के कार्यकाल में आदिवासी दलित दूसरे प्रदेश में नौकरी कर रहे हैं. जहां पर उनकी मौत हो जा रही है.

Last Updated : Jun 24, 2023, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details