धनबाद: केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से कुमारधुबी में 45 करोड़ की लागत से नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का विधिवत उद्घाटन शनिवार को झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह और निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने संयुक्त रूप से शिलापट का अनावरण और फीता काटकर किया. उद्घाटन समारोह को देखने के लिए भाजपा, झामुमो और हजारों समर्थकों की भीड़ पहुंची थी. सभी अपने-अपने नेता को खुश करने में लगे हुए थे. वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आसनसोल डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि कुमारधुबी में नवनिर्मित ओवरब्रिज केंद्र और राज्य सरकार के साझा सहयोग से तैयार हुआ है. इसकी लंबाई 826 मीटर है और इसे 45 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें:Dhanbad News: धनबाद रेल मंडल ने स्थापित किया कीर्तिमान, राजस्व और माल ढुलाई में सबसे आगे
मंत्री चंपई सोरेन ने बताई जाम में फंसने की पीड़ा:परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि कुमारधुबी में रेलवे ओवर ब्रिज के उद्घाटन के बाद निरसा की जनता को यातायात की जो बाधा थी, वह खत्म हो जाएगी. मैं भी कई बार इस रास्ते से गुजरने के दौरान जाम में फंसा हूं. इसलिए मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है यहां की जनता ने कितना कष्ट सहा है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए गाड़ी योजना भी लाई है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के भी लोगों का आना-जाना बिना किसी बाधा के शहर तक हो. उन्होंने रामनवमी में भक्त हनुमान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने बिना नाम लिए हुए कहा कि संकीर्ण विचार क्यों है, जब आप प्रतिनिधि थे तो आप अपना नैतिकता बचाकर काम करें. इस तरह की भावना नहीं होना चाहिए. अच्छा काम करें.
सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने राज्य सरकार से की जमीन मुहैया कराने की अपील: सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि निरसा की जनता को जाम की परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा, जो पिछले कई वर्षों से लगातार जाम से परेशान रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार की सहमति के बाद इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन पिछले दिनों कई बार रह चुके विधायक ने जिस तरह से लोकतंत्र का अपमान किया है, उसे निरसा की जनता कभी माफ नहीं करेगी. मंत्री, सांसद और विधायक द्वारा उद्घाटन की सूचना के बावजूद चोरी छुपे उद्घाटन करना उनकी मानसिकता को बताता है. निरसा की जनता सब जान चुकी है. कोयला चोरी, कापासारा ओसीपी में रंगदारी किसके इशारे पर हो रहा है. केंद्र सरकार वंदेभारत रेल चलाने की योजना शुरू करने जा रही है, जिसके लिए रेलवे द्वारा जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. लेकिन जो गरीब रेलवे के किनारे बसे हुए हैं, उसे खाली कराया जा रहा है. उनके पास ना तो रहने का घर है, ना ही जमीन. ऐसे में उन्होंने मंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार जमीन मुहैया कराए तो केंद्र सरकार की योजना से उन गरीबों को घर दिया जा सकता है. इसके लिए राज्य सरकार को जल्द से जल्द पहल करना चाहिए.
यह भी पढ़ें:Dhanbad News: कुमारधुबी स्टेशन पर जल्द लंबी दूरी की ट्रेनों का होगा ठहराव, अमृत योजना के तहत स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण
45 करोड़ की लागत से तैयार किया गया नवनिर्मित ओवरब्रिज:विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि यह निरसा विधानसभा के लोगों के लिए खुशी का पल है. यहां की जनता का सपना साकार होने जा रहा है. इससे बंगाल और झारखंड के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. आज से यह ब्रिज जनता को समर्पित है. भारी वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उद्घाटन से पहले कई तरह के राजनीति नौटंकी देखने को मिले. आज के उद्घाटन से सारा माजरा निरसा के जनता के सामने आ जाएगा. निरसा की जनता को पिछले कुछ दिनों से लगातार गुमराह करने का प्रयास किया गया है, लेकिन विकास कार्य भाजपा सरकार ही दिखाती है.