झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में कालूबथान पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद

धनबाद में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में शनिवार को कालूबथान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध कोयला जब्त किया. संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं कालूबथान थाना प्रभारी ने अवैध कोयला कारोबार पर लगाम कसने की बात कही है.

1
1

By

Published : Apr 3, 2022, 12:25 PM IST

धनबाद:जिले के कालूबथान थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध कोयला खनन को लेकर कारवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है. कालूबथान थाना क्षेत्र के लेदाहड़िया स्थित सीएमआर भट्टा में शनिवार को गुप्त सुचना के आधार पर कालूबथान पुलिस ने छापेमारी की थी. छापेमारी की जानकारी देते हुए कालूबथान थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीएमआर भट्टा में अवैध कोयले को स्टॉक कर कारोबार किया जा रहा है. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर टीम गठित कर छापेमारी की गई.

इेसे भी पढ़ें:धनबाद में नहीं थम रहा कोयले का अवैध उत्खनन, चाल धंसने से दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

अवैध कोयला कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा:छापेमारी में लगभग 25 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है. साथ ही भट्टा संचालक अमन सिंह और केशव मांझी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है. थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध कोयला कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा. पुलिस द्वारा अवैध कोयला कारोबार और कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा. जब्त कोयले को ट्रैक्टर के माध्यम से कालूबथान ओपी लाया गया. छापेमारी के दौरान कालूबथान थाना प्रभारी प्रदीप राणा के साथ अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details