जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉक्टर राजकुमार सिंह धनबादः आईआईटी आइएसएम का एक छात्र कोविड पॉजिटिव पाया गया है. वह शिकागो से दिल्ली और फिर दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से धनबाद पहुंचा था. छात्र के कोविड पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. एयर अथॉरिटी से विदेश से भारत आने वाले लोगों की डिटेल मांगने की बात स्वास्थ्य विभाग ने कही(dhanbad health department asked air authority) है.
ये भी पढ़ेंःIIT ISM में विदेश से आया छात्र कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा सैंपल
जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉक्टर राजकुमार सिंह ने कहा कि विदेशों से भारत लौटने वाले लोगों की डिटेल की मांग के लिए एयर अथॉरिटी को लिखा गया है. एयर अथॉरिटी से डिटेल्स मिलने के बाद यह साफ हो जाएगा कि विदेशों से कौन व्यक्ति हमारे झारखंड और धनबाद में प्रवेश कर रहा है. कोरोना संक्रमण काल की यह व्यवस्था पूर्व में थी, लेकिन बीच में यह व्यवस्था बंद हो गई थी. इस व्यवस्था को फिर से चालू किया जाएगा. जिससे विदेश से झारखंड या धनबाद लौटने वाले की आसानी से पहचान की जा सके. वैसे लोगों को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा.
जिला सर्विलांस पदाधिकारी राजकुमार सिंह ने बताया कि शिकागो से लौटे कोरोना पॉजिटिव छात्र को आईआईटी आइएसएम परिसर में ही आइसोलेशन में रखा गया है. उसकी स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग नजर रख रहा है. उसकी स्थिति अभी सामान्य है. एक बार फिर से उसकी कोविड की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में हम सर्विलांस को टाइट रखे हुए हैं. रेलवे और बस बस स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. शिकागो से दिल्ली होते हुए धनबाद पहुंचे छात्र की एयरपोर्ट पर कोविड जांच होनी चाहिए थी, लेकिन छात्र का कहना था कि उसकी कही भी जांच नहीं की गई.