धनबाद: गोमो रेलखंड पर बीते सोमवार (29 मई) को हुए हादसे में 6 मजदूर जिंदा जल गए थे. इस मामले में रामकनाली ओपी में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरवीएनएल और दिल्ली स्थित ठेका कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं मंगलवार को मजदूरों के शव का पोस्टमार्टम SNMMCH में किया गया. परिजन भी मौके पर शव को लेने के लिए मौजूद रहे. परिजनों ने रेलवे अधिकारियों पर लापरवाही से कार्य कराए जाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:वासेपुर फायरिंग मामले में रिवॉल्वर के साथ एक गिरफ्तार, गैंगवार की आशंका
रामकनाल ओपी थाना प्रभारी बीके चेतन के अनुसार पुलिस ने आरवीएनएल के प्रबंधक ठेका फर्म सिक्का इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए, 285 और 34 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
चार सदस्यीय जांच टीम आएगी धनबाद:मजदूरों के मौत मामले में पूर्व मध्य रेलवे की चार सदस्यीय जांच टीम बुधवार (31 मई) को धनबाद पहुंचेगी. धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. उन्होंने बताया कि जांच कमेटी में मुख्य सिग्नल इंजीनियर, मुख्य सुरक्षा आयुक्त और उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी (यातायात) शामिल हैं. जांच समिति के सदस्य ऐसी घटनाओं की पुनरावृति को रोकने के लिए वरिष्ठ मंडल अधिकारियों के साथ बातचीत करने के अलावा विभिन्न अधिकारियों से चर्चा करेंगे.
गौरतलब है कि धनबाद गोमो रेलखंड पर निचीतपुर तेतुलमारी के बीच झारखोर रेल फाटक पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ था. यहां रेलवे ट्रैक के पास लोहे की पोल लगाने के दौरान करंट लगने से साइट सुपरवाइजर समेत पांच ठेका कर्मी जिंदा जल गए थे.