झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः डीआरएम कार्यालय की महिला कर्मचारी की हालत बिगड़ी, संक्रमित रेलकर्मी के साथ करती थी काम - Corona positive railway worker in Dhanbad

धनबाद में कोरोना पॉजिटिव रेलकर्मी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह कई लोगों के संपर्क में था. एक महिला कर्मचारी की हालत बिगड़ गई है. यह उसी के साथ काम करती थी.

डीआरएम कार्यालय
डीआरएम कार्यालय

By

Published : Apr 22, 2020, 7:43 AM IST

धनबादः डीआरएम कार्यालय में काम करने वाली एक महिला रेलकर्मी की हालत बिगड़ने के बाद उसे आनन-फानन में मंडल रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव रेलकर्मी के साथ डीआरएम कार्यालय में यह महिला काम करती थी. सूचना के बाद रेल अधिकारियों की चिंता की लकीरें अब और भी बढ़ गई हैं. पिछले दिनों एक रेलकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. संक्रमित रेलकर्मी डीआरएम कार्यालय में काम करता था.

कार्यालय में संक्रमित मरीज के साथ कार्य करने वाले कर्मियों और अधिकारियों को क्वारंटाइन किया जा चुका है. यह महिला भी क्वारंटाइन सेंटर में थी. तबीयत खराब होने के बाद रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद डीआरएम कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की चिंता बढ़ गई. लोगों में धीरे-धीरे डर का माहौल बनता जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में 2 मरीजों की हो चुकी है पुष्टि, कोरोना पॉजिटिव मरीज रेलकर्मी के परिवार की रिपोर्ट आई नेगेटिव

संक्रमण को लेकर लोगों की परेशानी अब और भी बढ़ गई है. हालांकि डीआरएम कार्यालय को फिलहाल 26 अप्रैल तक बंद रखा गया है. संक्रमित रेल कर्मी के कार्य करने वाले इंजीनियरिंग विभाग को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details