धनबाद: 6 सितंबर को बैंक मोड़ थाना से महज कुछ दूरी पर मुथूट फाइनेंस कार्यालय में लूट की कोशिश के दौरान अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी (Dhanbad encounter). जिसमे 19 वर्षीय शुभम सिंह का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. जिसके बाद शुभम की मां शशि देवी ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में शिकायतवाद दर्ज करवाया था. इस मामले में बुधवार को सुनवाई हुई, अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान संज्ञान लेते हुए अगली तिथि निर्धारित कर दी है. केस को न्यायिक दंडाधिकारी एमजेड तारा की अदालत में ट्रांसफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें:शुभम एनकाउंटर मामला: इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मियों पर शिकायतवाद के तहत कोर्ट में हत्या का मुकदमा दर्ज
इस केस के बारे में अधिवक्ता मो जावेद ने कहा कि फर्जी एनकाउंटर मामले में तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. जिसमें बैंक मोड़ थाना इंस्पेक्टर पीके सिंह और दो पुलिस कर्मी उत्तम कुमार और गौतम कुमार शामिल हैं. शिकायतवाद के तहत मंगलवार को तीनों को ऊपर हत्या का मुकदमा अदालत में दर्ज कर लिया गया था. बुधवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने संज्ञान लेते हुए अगली तिथि निर्धारित कर दी है. अगली सुनवाई में शिकायतकर्ता का बयान अदालत में दर्ज किया जाएगा, साथ ही साक्ष्य भी अदालत को प्रस्तुत किया जाएगा.