धनबाद:बीसीसीएल ब्लॉक 2 क्षेत्र के बेनीडीह केकेसी मेन साइडिंग में शनिवार देर रात एनकाउंटर में (Dhanbad Encounter Case) कोयला चोरी के 4 आरोपी मारे गए थे. जबकि गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं मुठभेड़ में दो सीआईएसएफ जवान भी घायल हो गए थे. इस मुठभेड़ में कई अन्य कोयला चोर भी घायल हुए जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. इन्हीं में से एक व्यक्ति को बाघमारा सीएचसी में उनके साथियों ने भर्ती करा कर छोड़ दिया है. इधर, रविवार रात मेडिकल बोर्ड का गठन कराकर चारों शव का पोस्टमार्टम कराया गया. आज सभी शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें-लातेहार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर
इधर, उपायुक्त ने पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया है. पूरे मामले पर उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि एडीएम की अध्यक्षता में 2 सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है. जांच टीम को सीआईएसएफ के संबंधित अधिकारियों, वरीय अधिकारियों संबंधित जवानों, घटना में मारे गए लोगों के परिजनों, बीसीसीएल के संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों से बातचीत कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. जांच गाइडलाइन के तहत कराई जा रही है.जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.