झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः मई माह में BCCL में ई स्पॉट ऑक्शन, पढ़िए कहां कितना है - Dhanbad: E auction of coal declared in BCCL

मई माह में 84 हजार 500 टन कोयला और 82 हजार 450 टन स्लरी का ऑफर बीसीसीएल ने जारी किया है.

ऑक्शन
ऑक्शन

By

Published : Apr 30, 2020, 9:34 AM IST

धनबादः बीसीसीएल में कोयले की ई ऑक्शन निकाली गई है. मई माह में 84 हजार 500 टन कोयला और 82 हजार 450 टन स्लरी का ऑफर बीसीसीएल ने जारी किया है.

36 हजार 500 टन कोयला व 82 हजार 450 टन स्लरी का ऑक्शन 6 मई को होगा. 48 हजार कोयले का ऑक्शन 7 मई को होगा.

बीसीसीएल की वाशरी, मधुबन,पाथरडीह और दुग्धा में स्लरी का ऑक्शन किया जाएगा. मुराईडीह कोलियरी में 2,500 टन, ब्लॉक टू बेनीडीह एवं नदखुरकी में दो-दो हजार टन न्यू अकाशकिनारी में 2 हजार टन, ब्लॉक चार में 3 हजार टन महेशपुर में 500 टन, जोगिडीह में 500 टन, एके डब्लूएमोसीपी कांटा पहाड़ी में 5 हजार टन, साउथ बाँसजोड़ा 5 हजार टन, निचितपुर 3 हजार टन गोधर में 5 हजार टन और बस्ताकोला कुईया ओसीपी और एनटी एसटी में दो-दो हजार टन कोयले का ऑफर है.

यह भी पढ़ेंःगृह मंत्रालय ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को दी घर जाने की अनुमति

इन सभी कोलियरियों में 6 मई को ऑफर है. कुल 13 कोलियरियों में 7 मई को कोयले की नीलामी की जाएगी. फुलारीटांड़ एवं मुराईडीह में ढाई ढाई हजार टन, ब्लॉक टू जमुनिया में 4 हजार टन, न्यू अकाशकिनारी, कुमारजोर पैच, तेतुलमारी,गोन्दूडीह में 5-5 हजार टन, ब्लॉक फोर में एक हजार टन, बस्ताकोला में 2 हजार टन एनटीएसटी जिनागोरा में 7 हजार टन और दहीबाड़ी ओसीपी में दो हजार टन कोयले का ऑफर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details