धनबादः बीसीसीएल में कोयले की ई ऑक्शन निकाली गई है. मई माह में 84 हजार 500 टन कोयला और 82 हजार 450 टन स्लरी का ऑफर बीसीसीएल ने जारी किया है.
36 हजार 500 टन कोयला व 82 हजार 450 टन स्लरी का ऑक्शन 6 मई को होगा. 48 हजार कोयले का ऑक्शन 7 मई को होगा.
धनबादः बीसीसीएल में कोयले की ई ऑक्शन निकाली गई है. मई माह में 84 हजार 500 टन कोयला और 82 हजार 450 टन स्लरी का ऑफर बीसीसीएल ने जारी किया है.
36 हजार 500 टन कोयला व 82 हजार 450 टन स्लरी का ऑक्शन 6 मई को होगा. 48 हजार कोयले का ऑक्शन 7 मई को होगा.
बीसीसीएल की वाशरी, मधुबन,पाथरडीह और दुग्धा में स्लरी का ऑक्शन किया जाएगा. मुराईडीह कोलियरी में 2,500 टन, ब्लॉक टू बेनीडीह एवं नदखुरकी में दो-दो हजार टन न्यू अकाशकिनारी में 2 हजार टन, ब्लॉक चार में 3 हजार टन महेशपुर में 500 टन, जोगिडीह में 500 टन, एके डब्लूएमोसीपी कांटा पहाड़ी में 5 हजार टन, साउथ बाँसजोड़ा 5 हजार टन, निचितपुर 3 हजार टन गोधर में 5 हजार टन और बस्ताकोला कुईया ओसीपी और एनटी एसटी में दो-दो हजार टन कोयले का ऑफर है.
यह भी पढ़ेंःगृह मंत्रालय ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को दी घर जाने की अनुमति
इन सभी कोलियरियों में 6 मई को ऑफर है. कुल 13 कोलियरियों में 7 मई को कोयले की नीलामी की जाएगी. फुलारीटांड़ एवं मुराईडीह में ढाई ढाई हजार टन, ब्लॉक टू जमुनिया में 4 हजार टन, न्यू अकाशकिनारी, कुमारजोर पैच, तेतुलमारी,गोन्दूडीह में 5-5 हजार टन, ब्लॉक फोर में एक हजार टन, बस्ताकोला में 2 हजार टन एनटीएसटी जिनागोरा में 7 हजार टन और दहीबाड़ी ओसीपी में दो हजार टन कोयले का ऑफर है.