धनबादः कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन बेहद सतर्क है. जिले में प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में बोकारो जिले के सीमावर्ती खानुडीह ग्राम सुरक्षा चेकपोस्ट का निरीक्षण बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने किया.
कोरोना माहामारी का कहर की चपेट में आये बोकारो जिला का तेलो गांव जिसे हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है, जो धनबाद जिले से काफी कम दूरी पर स्थित है.
इसी को ध्यान में रखते हुए बाघमारा थाना अंतर्गत खानुडीह में जिला प्रशासन द्वारा एक चेकपोस्ट बनाया गया है जिसका बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने निरीक्षण किया.
चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों से भी डीएसपी ने बातचीत की. डीएसपी ने मौके पर तैनात बाघमारा थाना के प्रशिक्षु एसआई प्रमोद कुमार से जानकारी ली. डीएसपी ने लॉकडाउन में किन वाहनों, व्यक्ति को आने जाने देना है इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना वायरस के मिले दो नए मरीज, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 107
चेक पोस्ट में तैनात जिला पुलिस बल के जवानों को भी निर्देश देने का काम किया. इस दौरान डीएसपी ने पुलिसकर्मियों को चेकपोस्ट संचालन को लेकर कई दिशा निर्देश दिए.
किसी भी कार्य से जुड़े लोग हों,सम्बंधित जिलाधिकारी द्वारा निर्गत पास के बिना नहीं जाने दिया जाएगा. साथ ही यह भी कहा कि हमारा धनबाद आज कोरोना मुक्त है और इसे बनाये रखने का भी पूरा ख्याल रखना है.