धनबादः डीआरएम कार्यालय में कार्यरत रेलकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां हड़कंप मचा है. इस कारण सोमवार से अगले आदेश तक के लिए कार्यालय बंद रखने का जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया था, लेकिन बाद में जिला प्रशासन और डीआरएम की हुई बातचीत में 26 अप्रैल तक डीआरएम कार्यालय को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
डीआरएम कार्यालय के 26 अप्रैल तक की बंदी के दौरान करीब 40 कर्मचारी कंट्रोल रूम में कार्य जारी रखेंगे. साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन कार्य के दौरान किया जाएगा. मुख्य गेट पर आई कार्ड की जांच के बाद ही एंट्री दी जाएगी. सभी कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. आरोग्य सेतु एप्प की मदद से कर्मचारियों का स्टेटस की जानकारी ली जा रही है.