झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad Dog Lover: पशु प्रेमी नंदनी ने मनाया फीमेल डॉग एंजेल का जन्मदिन, शानदार पार्टी में शामिल हुए 150 लोग - झारखंड न्यूज

डॉग लवल नंदनी ने अपने एंजेल का दूसरा जन्मदिन मनाया. इस दौरान घर में उत्सव जैसा मौहौल नजर आया है. रूम को गुब्बारों से सजाया गया था.

Dhanbad Dog Lover Nandini
डॉग लवर नंदनी ने अपने फीमेड डॉग एंजेल का दूसरा जन्मदिन धूमधाम से मनाया

By

Published : May 28, 2023, 1:20 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: जिले की डॉग लवर नंदनी ने अपने फीमेड डॉग एंजेल का दूसरा जन्मदिन धूमधाम से मनाया. कहा कि जब से एंजेल आई है तब से घर का माहौल खुशनुमा हो गया है. ये हमारे घर की सबसे प्यारी और छाटी सदस्य़ है. जानवर इंसानों से ज्यादा वफादार होते हैं. उन्होंने कहा कि पहले साल भी इसका जन्मदिन मनाया गया था. इस बार परिवार के सदस्य समेत करीब 150 लोग बर्थडे शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:जानिए कैसा है मिश्रा जी का अनुपम बागान, जहां लगे हैं 16 किस्म के आम

नंजनी झरिया स्थित कोयरीबांध टीना गोदाम के पास रहती है. इस बार भी एंजेल का बर्थ डे पिछले वर्ष की तरह ही बड़े उत्साह से मनाया. इस दौरान बड़ी ही हंसी खुशी और दावत के साथ पार्टी का आयोजन हुआ. जन्मदिन की पार्टी में अपने रिश्तेदार समेत गांव और आसपास के लोगों को इस आयोजन में शामिल होकर इंज्वाए किया. नंदनी ने इस स्पेशल इवेंट के लिए सभी को पहले से ही आमंत्रित कर रखा था. वे सभी इस बर्थ डे पार्टी में शामिल हुए. सभी ने लजीज व्यंजन का भी लुत्फ उठाया. दूर दूर के गेस्ट भी पार्टी में शामिल हुए. सभी डॉग के लिए गिफ्ट भी लाये थे. केक काटने से पहले डॉग को तिलक लगाकर उसकी आरती उतारी गई. नंदनी के परिवारवाले भी डॉग को घर के सदस्य की तरह ही समझते है.

नंदनी साव ने बताया कि घर में सारे सदस्य हमेशा उदास रहते थे. इसी उदासीन को दूर करने के उद्देश्य से वे एक साल पहले छोटा सा पवेलियन नस्ल की फीमेल डॉग ले आई. इसका नाम एंजेल रखा. इससे परिवार के सदस्यों को इतना लगाव हो गया कि एंजेल की उपस्थिति मात्र से सब खुश रहने लगे है. एंजेल घर की सदस्य की तरह है. नंदनी ने परिवार के सदस्य की तरह उसका जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया. घर को भी गुब्बारों से सजाया गया. सभी ने एंजेल को जन्मदिन की बधाई देकर दुलारा भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details