धनबादःउप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक के दौरान कुछ पंचायत के मुखिया को शोकॉज करने के निर्देश दिया गया. इसके साथ ब्लॉक कोर्डिनेटर को भी शोकॉज किया गया है.
ये भी पढ़ें:शहर में साफ-सफाई को लेकर डीसी ने की बैठक, अतिक्रमण मुक्त अभियान में महिला मार्सल होंगी शामिल
इन योजनाओं की हुई समीक्षा:बैठक में नरेगा, पीएम आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, वीर शहीद पोटो हो योजना, बिरसा हरित ग्राम, बिरसा सिंचाई कूप, पुरानी योजनाएं, सोकपीट, पशुधन शेड, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, मेरी मिट्टी मेरा देश, आधार सीडिंग, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री वेलफेयर योजना, एबीपीएस, पोषण वाटिका, पीएमएवाई-जी, 15वें वित्त सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई.
इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिरसा हरित ग्राम योजना एवं बिरसा सिंचाई कूप योजना में विशेष ध्यान देते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया. साथ ही उन्होंने बिरसा सिंचाई कूप योजना से लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार करने को निर्देशित किया.
मुखिया को शोकॉज करने का निर्देश:पिछली बैठक में सभी मुखिया को कम से कम एक-एक आंगनबाड़ी के जीर्णोद्धार का दायित्व दिया गया था. जिसकी समीक्षा उप विकास आयुक्त द्वारा की गई. इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा 8 पंचायत के मुखिया को, जिन्होंने अब तक 15वें वित्त से एक भी राशि का खर्च नहीं किया है, वैसे सभी मुखिया पर शोकॉज करने का निर्देश दिया गया. जिसमें तोपचांची के पांच मुखिया, गोविंदपुर के दो एवं एग्यारकुंड के एक मुखिया को शोकॉज करने का निर्देश दिया गया.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत सभी प्रखंड में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की गई. इसके साथ ही उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को हफ्ते भर में प्रगति करते हुए 100 प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृति देने एवं स्वीकृत योजनाओं में निर्माण कार्य शुरू करने को निर्देशित किया. वहीं पोषण वाटिका में प्रगति लाने के लिए उप विकास आयुक्त ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया.
पंचायत भवनों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि जर्जर हुए पंचायत भवनों की मरम्मत जल्द सुनिश्चित कराने को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया. इस दौरान ब्लॉक के कार्यों में ध्यान नहीं देने वाले बाघमारा, तोपचांची एवं एग्यारकुंड के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को भी शोकॉज किया गया.
बैठक में ये थे मौजूद:बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मनरेगा कार्य की पूरी तरह से निगरानी करने और मनरेगा से संचालित योजनाएं धरातल पर उतराने को कहा. समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, पंचायती राज पदाधिकारी कमलाकांत गुप्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.