झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: उपायुक्त ने IIT-ISM के निदेशक को लिखी चिठ्ठी, स्ट्रेचर, जंबो सिलिंडर के लिए ट्रॉली उपलब्ध कराने का किया अनुरोध - उपायुक्त उमा शंकर सिंह

धनबाद के उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने IIT-ISM के निदेशक प्रोफेसर राजीव शेखर से स्ट्रेचर और जंबो सिलिंडर के लिए ट्रॉली उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.

DHANBAD
उपायुक्त ने ISM से मांगी जंबो सिलेंडर के लिए ट्रॉली

By

Published : May 5, 2021, 4:02 PM IST

धनबाद: जिले में ऑक्सीजन और बाकी दूसरी चीजों की कोई कमी न हो इसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. अगर जिले में किसी चीज की कमी हो रही है, तो अधिकारी उसपर तुरंत काम कर रहे हैं. धनबाद के उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने IIT-ISM के निदेशक प्रोफेसर राजीव शेखर से स्ट्रेचर और जंबो सिलिंडर के लिए ट्रॉली उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़े-धनबाद सेंट्रल अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी, उपायुक्त ने BCCL सीएमडी से आपूर्ति को कहा

ट्रॉली मिलने से होगी आसानी

उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में मरीजों के लिए स्ट्रेचर और जंबो सिलिंडर के लिए ट्रॉली की अति आवश्यकता है. आपदा की इस विकट घड़ी में IIT- ISM से सहयोग मिलने पर मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड में ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचाने में काफी मददगार साबित होगा. इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके मौजूद स्ट्रेचर और ट्रॉली जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details