झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बॉर्डर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बॉर्डर क्षेत्र का किया निरीक्षण

धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने निरसा विधानसभा के बंगाल और झारखंड के सटे सीमा चिरकुंडा और मैथन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को कई निर्देश दिए और जांच प्रक्रिया को सख्ती से पालन करने का आदेश भी दिए हैं. चिरकुंडा दौरे के बाद उपायुक्त ने मैथन बॉर्डर का भी निरीक्षण किया दोनों बॉर्डर पर बंगाल से झारखंड में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को काफी भीड़ देखी गई.

Dhanbad DC Umashankar Singh inspected the border with bengal, धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बॉर्डर का किया निरीक्षण
निरीक्षण करते डीसी

By

Published : Sep 9, 2020, 9:16 PM IST

धनबादःझारखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने निरसा विधानसभा के बंगाल और झारखंड के सटे सीमा चिरकुंडा और मैथन का निरीक्षण किया. झारखंड सरकार के आदेशानुसार पश्चिम बंगाल से आने वाले सभी लोगों की दोनों बॉर्डरों पर कोविड-19 जांच की जाएगी.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- चाईबासा: पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव, भाई ने ही की थी हत्या

दोनों बॉर्डर पर होगी जांच

जांच के बाद पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 अस्पताल भेजा जाएगा. जांच प्रक्रिया मंगलवार से जारी की गई है. बॉर्डर पर जांच का बुधवार को दुसरा दिन था. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को कई निर्देश दिए और जांच प्रक्रिया में सख्ती से पालन करने का आदेश भी दिए हैं. चिरकुंडा दौरे के बाद उपायुक्त ने मैथन बॉर्डर का भी निरीक्षण किया दोनों बॉर्डर पर बंगाल से झारखंड में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को काफी भीड़ देखी गई. सभी व्यक्तियों को जांच के बाद ही झारखंड में प्रवेश दी जा रही है.

उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल में लोग ज्यादा संक्रमित हैं जिसे देखते हुए बंगाल के दोनों बॉर्डर पर जांच प्रक्रिया की जा रही है. झारखंड में प्रवेश करने वाले हर लोग को कोविड-19 जांच के बाद ही झारखंड में प्रवेश मिलेगा. जांच के दौरान पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और होम आइसोलेशन की भी व्यवस्था की गई है. यह जांच प्रक्रिया अगले आदेश तक जारी रहेगी और जो भी कमियां है उसे जल्द से जल्द दूर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details