धनबाद: जिले के बाघमारा इलाके के मलकेरा के रहने वाले राष्ट्रीय पैरा एथलीट अजय पासवान नियोजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं. उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है. वह धनबाद उपायुक्त से भी मिलकर मदद की गुहार लगा चुका है. मदद नहीं मिलने पर उसने आत्मदाह की धमकी भी विगत दिनों दी थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने बड़े ही प्रमुखता के साथ दिखाई थी. अब खबर पर संज्ञान लेते हुए धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह ने जल्द ही उसे मदद पहुंचाने की दिशा में खेल पदाधिकारी को कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-... नहीं तो कर लूंगा आत्मदाह, जानिए किसने और क्यों कहा ?
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैरा एथलीट अजय पासवान 24 मेडल अब तक जीत चुका है. कई बार वह पैसे के अभाव में खेलने के लिए विदेश भी नहीं जा सका. आज उसकी आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो गई है. उनके पिता टीवी बीमारी से ग्रसित हैं और डॉक्टर ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है. ऐसे में अब पारिवारिक बोझ अजय कुमार पासवान के कंधे पर आ गया है. जिस कारण वह नियोजन के लिए लगातार जिला समाहरणालय का चक्कर काट रहा है.