झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पैरा एथलीट अजय पासवान को जल्दी मिलेगी मदद, ईटीवी भारत की खबर पर डीसी ने लिया संज्ञान - धनबाद खबर

धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह ने पैरा एथलीट अजय पासवान को जल्द मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है. पिछले दिनों पैरा एथलीट अजय पासवान डीसी मिलकर मदद की गुहार लगाने समाहरणालय पहुंचे थे जहां उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी दी थी.

Para athlete Ajay Paswan
Para athlete Ajay Paswan

By

Published : Jan 26, 2022, 6:42 PM IST

धनबाद: जिले के बाघमारा इलाके के मलकेरा के रहने वाले राष्ट्रीय पैरा एथलीट अजय पासवान नियोजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं. उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है. वह धनबाद उपायुक्त से भी मिलकर मदद की गुहार लगा चुका है. मदद नहीं मिलने पर उसने आत्मदाह की धमकी भी विगत दिनों दी थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने बड़े ही प्रमुखता के साथ दिखाई थी. अब खबर पर संज्ञान लेते हुए धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह ने जल्द ही उसे मदद पहुंचाने की दिशा में खेल पदाधिकारी को कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-... नहीं तो कर लूंगा आत्मदाह, जानिए किसने और क्यों कहा ?

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैरा एथलीट अजय पासवान 24 मेडल अब तक जीत चुका है. कई बार वह पैसे के अभाव में खेलने के लिए विदेश भी नहीं जा सका. आज उसकी आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो गई है. उनके पिता टीवी बीमारी से ग्रसित हैं और डॉक्टर ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है. ऐसे में अब पारिवारिक बोझ अजय कुमार पासवान के कंधे पर आ गया है. जिस कारण वह नियोजन के लिए लगातार जिला समाहरणालय का चक्कर काट रहा है.

देखें पूरी खबर

बीते शुक्रवार को ही दिव्यांग खिलाड़ी जिला समाहरणालय धनबाद उपायुक्त से मिलने पहुंचा था. जहां पर धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह ने उन्हें जिला खेल पदाधिकारी से मिलने की बात कही थी. ईटीवी भारत से बात करते हुए पैरा एथलीट अजय पासवान ने कहा था कि पहले पिता कमाते थे, घर चल जाता था लेकिन अब पिता काम नहीं कर पा रहे हैं. घर पर आराम कर रहे हैं. ऐसे में उनके सामने आत्महत्या के अलावा और कोई उपाय नहीं बच गया है. उन्होंने कहा कि अगर हमें मदद नहीं मिलती है तो वह आत्मदाह कर लेंगे.

ये भी पढ़ें-साहब! एक हजार की पेंशन से नहीं होता गुजारा, किसी काम नहीं आ रहे मेडल

इस खबर पर धनबाद उपायुक्त ने संज्ञान लिया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिला खेल पदाधिकारी को दिव्यांग खिलाड़ी के नाम और नंबर उपलब्ध करा दिए गए हैं. सरकार की जो प्रोत्साहन नीति है उसके अनुसार जल्द से जल्द उसे मदद पहुंचाने की दिशा में पहल कर मदद पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही दिव्यांग खिलाड़ी को जिला प्रशासन की ओर से मदद पहुंचाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details