झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

समय से BDO-CO को करना होगा जनता की शिकायतों का निष्पादन, वरना... - Dhanbad News

धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड के जमडीहा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित डीसी संदीप कुमार ने कहा कि कार्य में कोताही करने वाले बीडीओ सीओ पर कार्रवाई की जाएगी.

Dhanbad DC Sandeep Kumar
निर्धारित समय से नहीं हुआ शिकायतों का निष्पादन

By

Published : Dec 23, 2021, 10:38 AM IST

Updated : Dec 23, 2021, 11:28 AM IST

धनबाद: गोविंदपुर प्रखंड के जमडीहा पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीसी संदीप कुमार शामिल होकर लोगों की समस्या से अवगत हुए. डीसी ने कहा कि निर्धारित समय से शिकायतों का निष्पादन नहीं होने से लोगों को बीडीओ और सीओ कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. निर्धारित समय से आवेदनों का निष्पादन नहीं किया गया तो संबंधित बीडीओ और सीओ पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःचाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन ने दी आठ करोड़ की योजनाओं की सौगात

कार्यक्रम के दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने डीसी से मुलाकात की. प्रखंड और अंचल कार्यालयों में पदस्थापित अधिकारियों और कर्मचारियों की शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा कि दाखिल-खारिज के लिए 10 हजार मांग की जाती है. आम लोग अपनी शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचते हैं तो आवेदन लेकर फेंक दिया जाता है. महीनों चक्कर लगाने के बाद जानकारी नहीं मिलती है. आमलोगों से मिली शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसी ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी अपनी कार्यशैली सुधार लें. उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्या का निष्पादन नहीं हुआ तो कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

घोटाला हुआ था उजागर

गोविंदपुर प्रखंड का सर्वाधिक विवादित पंचायत जमडीहा है. पिछले वर्ष मनरेगा, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण आदि योजनाओं में बड़े पैमाने पर यहां घोटाला हुआ, जिसका पर्दाफाश किया गया. तत्कालीन उपायुक्त की ओर से कार्रवाई करते हुए मुखिया का वित्तीय अधिकार सीज कर दिया गया था.

Last Updated : Dec 23, 2021, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details