धनबाद: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 22 दिसंबर को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने बलियापुर हवाई पट्टी मैदान आएंगे. इसी सिलसिले में धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन बलियापुर हवाई पट्टी मैदान पहुंचे और हेलीपैड और बन रहे मंच और टेंट का जायजा लिया. इस दौरान डीसी ने जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
ये रहे मौजूद:इस बैठक में एसडीओ विधि व्यवस्था, एसडीओ उदय रजक, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, ग्रामीण एसपी, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीटीओ राजेश सिंह कुमार, डीसीएलआर सतीश चंद्र, डीएमओ मिहिर सालकर, सीएस डॉ. सीबी प्रतापन, डीएसई भूतनाथ रजवार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, डीआरडीए निदेशक मुमताज अली, बलियापुर सीओ रामप्रवेश कुमार, झरिया सीओ रामसुमन प्रसाद, डीएसपी अभिषेक कुमार, ट्रैफिक डीएसपी, थाना प्रभारी एसके यादव समेत जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर बलियापुर हवाई पट्टी मैदान में आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनें और ट्रैक्टर लगाये गये हैं. समतलीकरण का कार्य जोरों से चल रहा है. टेंट बनाने का काम रांची की जर्मन टेंट की टीम कर रही है.
हर जिले में जा रहे मुख्यमंत्री:बता दें कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के हर जिले में जा रहे हैं और लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं. इस दौरान कई शिलान्यास और उद्घाटन भी किए जा रहे हैं. साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री धनबाद पहुंच रहे हैं. जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है.