धनबादः जिला के ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) को गति प्रदान करने और लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से डीसी उमा शंकर सिंह ने सर्किट हाउस स्थित कोविड कंट्रोल रूम (Covid Control Room) से ऑनलाइन बैठक की. इस दौरान उन्होंने जेएसएलपीएस (JSLPS) को हर प्रखंड, पंचायत और गांव में एक-एक ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनको टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें-दुमदुमी पंचायत की दीवारें लोगों को कर रही जागरूक, बता रही टीकाकरण का महत्व
उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक ग्रामीणों को टीकाकरण का लाभ पहुंचाने के लिए सभी को साथ मिलकर कड़ी मेहनत करनी है. आपदा की घड़ी में किसी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीसी ने ग्रामीण क्षेत्रों में 45 वर्ष से अधिक लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए एक-एक ग्रामीण से सीधा संवाद स्थापित करने का भी निर्देश दिया.
जेएसएलपीएस (JSLPS) के सभी सामुदायिक समन्वयक, पीआरपी, बीएपी को प्रशिक्षित करें. डीसी ने कहा कि ग्रामीणों को बताएं कि कोरोना से बचे रहने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है और यह जानलेवा नहीं है. अगर टीकाकरण के बाद हल्का बुखार आता है तो पेरासिटामोल (paracetamol) खाने से ठीक हो जाएगा.
उपायुक्त ने कड़े शब्दों में कहा कि कुछ नकारात्मक लोग ग्रामीणों के बीच टीकाकरण के संबंध में गलतफहमी फैला रहे, वैसे लोग सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करें तो उनके खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज कराएं.
ऑनलाइन बैठक के दौरान उपायुक्त ने अभियान को सफलतापूर्वक चलाने, हर प्रखंड में एक-दो सेंटर बनाकर ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन करने, सभी दीदीयों का टीकाकरण करने, ऑडियो और वीडियो मैसेज से ग्रामीणों को जागरूक करने, जनप्रतिनिधियों मीडिया कर्मियों, धर्म गुरुओं का सहयोग लेने, टीम बनाकर अधिक से अधिक ग्रामीणों का टीकाकरण सुनिश्चित करने, प्रखंड और पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया.