झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े महिला के गले से छीनी चेन, चैंबर ऑफ कामर्स ने की कार्रवाई की मांग

धनबाद में अपराधी के अंदर से पुलिस प्रशासन का भय खत्म हो गया है. वे दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस मामले में चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष ने कार्रवाई की मांग की है. Dhanbad Criminal snatched chain from woman neck

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2023, 3:15 PM IST

Dhanbad Criminal snatched chain from woman neck
दिनदहाड़े महिला के गले से छीना चेन

दिनदहाड़े महिला के गले से छिना चेन

धनबाद:कोयलांचल में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ गया है. रात के अंधेरे में घर, मंदिर में चोरी की वारदात को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. वहीं दिन के उजाले में छिनतई जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. मामला पुटकी थाना क्षेत्र पुटकी सेंट्री ऑफिस के सामने का है. जहां दिन के उजाले में स्कूटी सवार बुजुर्ग दंपती से चेन की झपटमारी कर अपराधी फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:धनबाद में व्यवसायी पर फायरिंग मामले में प्रिंस गैंग के 7 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

भुक्तभोगी बुजुर्ग दंपती स्कूटी से केंदुआ बाजार से अपने घर भागाबांध जा रहे थे. उसी क्रम में बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछे बैठी निर्मला देवी के सोने की चेन छीन ली. अपराधी करकेंद की ओर से आकर घटना को अंजाम देकर पुटकी 2 नंबर से घूम कर करकेंद की ओर वापस भाग निकलने में सफल हुए. बुजुर्ग दंपती से सोने की चेन छिनतई की घटना चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार अपराधी हेलमेट पहना हुए थे. जबकि दूसरा पीछे बैठा अपराधी का चेहरा खुला हुआ था.

चलती हुई स्कूटी में घटना अंजाम देने के दौरान बुजुर्ग दंपती सड़क पर गिरने से बाल-बाल बच गए. बुजुर्ग दंपति छोटन पंडित भागाबांध के रहने वाले हैं, जो मंदिर में पूजा पाठ कर घर जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुटकी थाना की पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. वहीं पुटकी चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष ने कहा कि चैंबर ने सीसीटीवी कैमरा जगह जगह लगा दी है, जिससे वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों को पकड़ने का काम करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details