झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Firing in Dhanbad: गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर दहला धनबाद, युवक की गोली मारकर की हत्या - धनबाद न्यूज

कोयलांचल में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ गया है. उनके अंदर पुलिस प्रशासन का भय खत्म हो गया है. बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Firing in Dhanbad
युवक की गोली मारकर की हत्या

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2023, 8:26 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद: कोयलांचल एक बार फिर से गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बुधवार (13 सितंबर) को फायरिंग की इस घटना में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक को तीन गोलियां लगी थी. दो गोली सीने पर और एक गोली पीठ पर. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें:धनबाद के इको पार्क में मिले शव की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, 4 लोगों को भेजा जेल

बरोरा थाना क्षेत्र के ऊपर मंदरा में फायरिंग की घटना घटी है. फायरिंग की इस घटना में एक युवक को गोली लगी है. युवक की पहचान अपर मंदरा के रहने वाले 24 वर्षीय धीरज रवानी के रूप में हुई है. घटना के बाद युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि वह स्थानीय शंकर मुखिया का ड्राइवर था. घटना के बाद लोगों में आक्रोश है.

वहीं उसके परिजनों का कहना है कि तीन गोलियां उसके ऊपर बरसाई गई है. दो गोली सीने में लगी है. जबकि एक गोली पीठ पर मारी गई है. ऐसा लगता है जैसे उसे घेर कर मारा गया हो. परिजनों ने टिंकू ठाकुर नाम के युवक के ऊपर गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि टिंकू ठाकुर का शुरू से आपराधिक इतिहास रहा है. मारपीट और कई घटनाओं में वह पूर्व में शामिल रह चुका है. पूरे मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग परिजनों ने की है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details