घटना की जानकारी देता घायल युवक और पुटकी थाना प्रभारी रासबिहारी लाल धनबाद: चाकूबाजी के आरोपी युवक को वाहन से ले जा रही पुलिस पर उसके समर्थकों ने हमला कर दिया. पुलिस वाहन के ऊपर पीछे से पथराव कर दिया. पथराव के बीच वाहन लेकर पुलिस आगे निकल गई. इसके पूर्व पुलिस आरोपी को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंची थी. पहले से मौजूद समर्थकों ने अस्पताल के मुख्य गेट को चारों तरफ से घेर लिया था.
ये भी पढ़ें:Dhanbad Crime News: धनबाद में अपराधी बेलगाम! मजदूर नेता के घर किया पथराव, क्षतिग्रस्त किए तीन एंबुलेंस
पुलिस आरोपी को अस्पताल से निकालकर वाहन में बिठाने लगी. इसी दौरान युवक के समर्थक पुलिस से उलझ पड़े. पुलिस वाहन को ले जाने से रोकने का प्रयास करने लगी. पुलिस ने किसी तरह से वाहन को आगे बढ़ाने का प्रयास किया तो समर्थकों ने पीछे से पथराव कर दिया.
क्या है पूरा मामला:दरअसल पुटकी थाना क्षेत्र के अलगरिया श्रमिक क्लब के समीप टिंकू सिंह और तीन अन्य लड़के आयुष कुमार, पीयूष कुमार व अभिषेक के बीच चाकूबाजी की घटना घटी थी. बताया जा रहा है कि टिंकू सिंह और तीन अन्य लड़कों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद टिंकू ने चाकू निकालकर आयुष के ऊपर हमला कर दिया. बीच बचाव करने पहुंचे आयुष के दो अन्य साथी पीयूष और अभिषेक के ऊपर भी टिंकू ने चाकू से वार कर दिया. जिसमें तीनों जख्मी हो गए. आनन-फानन में तीनों को निजी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल तीनों का इलाज निजी अस्पताल में चला रहा है. जिसमें से आयुष की हालत नाजुक बनी हुई है. आयुष अलगरिया पंचायत के मुखिया जितेंद्र सिंह का बेटा है.
इस समय किया था हमला: आरोपी युवक टिंकू को पुलिस ने मौके से पकड़ कर हिरासत में ले लिया. आरोपी टिंकू को चोटें आई है. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को वाहन में बिठाकर पुटकी स्थित एक निजी अस्पताल ले गई. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पुलिस वाहन में बिठाकर धनबाद के लाया जा रहा था. इस दौरान टिंकू के समर्थकों ने पीछे से पुलिस वहां पर पथराव कर दिया. हालांकि पथराव के बीच पुलिस वाहन आगे निकल गई.
पुटकी थाना प्रभारी ने क्या कहा:वहीं मौके पर पहुंचे पुटकी थाना प्रभारी रासबिहारी लाल ने कहा कि चाकूबाजी की घटना घटी है. जिसमें तीन युवक जख्मी हुए हैं. तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.