धनबाद: होटल में बमबाजी की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल और गोली पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम चंद्रदीप यादव और गोपाल पासवान है. दोनो केंदुआडीह थाना क्षेत्र के रहनेवाले है. विधि व्यवस्था डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें सफलता हाथ लगी.
ये भी पढ़ें:धनबाद में टेंडर को लेकर निगम कार्यालय में बवाल, पुलिस ने चटकाई लाठियां, पढ़िए पूरी खबर
डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा ने क्या कहा:केंदुआडीह थाना क्षेत्र के खटाल के समीप दो अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान खटाल के समीप से दो युवक पकड़े गए. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम चंद्रदीप बताया. जबकि दूसरे ने गोपाल पासवान. दोनों की तलाशी लेने पर चंद्रदीप के पास एक पिस्टल और दो जिंदा गोली बरामद हुई. वहीं गोपाल की तलाशी के दौरान एक मैगजीन और दो गोली बरामद की गई.
पूर्व में भी बमबाजी की घटना को दिया था अंजाम:दोनों के द्वारा बताया गया कि पूर्व में पुटकी के बीएस होटल में बमबाजी की घटना घटी थी. जिसमें दोनों शामिल थे. चंद्रदीप पासवान बीएस होटल में हुई बमबाजी मामले में नामजद आरोपी है. पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. कोयलांचल में आए दिन फायरिंग और बमबाजी की घटनाएं होते रहती है. पुलिस मामले को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. बमबाजी और गोलीबारी की घटना में शामिल अपराधियों को भले ही पुलिस जेल भेज रही है. बावजूद इस तरह की घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है.