झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना अलर्ट: धनबाद कोर्ट 4 अप्रैल तक स्थगित, जमानत और बेहद जरूरी मामलों की होगी सुनवाई - धनबाद कोर्ट स्थगित

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहां सूबे के सभी सिविल कोर्ट में झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद आगामी 4 अप्रैल तक कोर्ट की सुनवाई सीमित कर दी गई है. वहीं, 19 मार्च से आगामी 4 अप्रैल तक धनबाद कोर्ट में भी सभी नियमित सुनवाई और सामान्य सुनवाई स्थगित कर दी गई है. सिर्फ जमानत और बेहद जरूरी सुनवाई ही कोर्ट में चलेगी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत गोस्वामी ने यह जानकारी दी है.

Dhanbad court postponed till April 4 due to Corona
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 18, 2020, 9:13 PM IST

धनबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर धनबाद कोर्ट भी अलर्ट मोड में आ गया है. यहां 19 मार्च से आगामी 4 अप्रैल तक धनबाद कोर्ट में सभी नियमित सुनवाई और सामान्य सुनवाई स्थगित कर दी गई है. जमानत और बेहद जरूरी सुनवाई ही कोर्ट में ली जाएगी, हालांकि कोर्ट खुले रहेंगे.

देखें पूरी खबर

सभी जज अपने काम पर भी उपस्थित रहेंगे, लेकिन सुरक्षा कारणों से कोर्ट में अत्यधिक भीड़ के दौरान कोरोना का फैलाव रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है.

धनबाद कोर्ट

ये भी देखें- कोरोना वायरस के कारण पतरातू लेक रिजॉर्ट किया गया बंद, 14 अप्रैल तक बंद करने का आदेश

बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं से भी अपील की है कि ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही वह अपने क्लाइंट को कोर्ट बुलाएं. अन्यथा बिना किसी जरूरी कार्य के कोर्ट बुलाना सही नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वैसे लोग जो कोर्ट पहुंचेंगे उनके लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details