धनबादः 27 अप्रैल 2011 में हुए बहुचर्चित मटकुरिया गोलीकांड में नामजद आरोपी झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बच्चा सिंह और मन्नान मल्लिक समेत 26 आरोपियों के खिलाफ बुधवार को धनबाद कोर्ट ने आरोप तय कर दिया है. एमपी एमएलए के मुकदमों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत के न्यायाधीश अखिलेश कुमार तिवारी ने सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस बल को टारगेट कर उस पर हमला करने, विकास सिंह की हत्या करने, हत्या का षड्यंत्र, आर्म्स एक्ट सरकारी काम में बाधा, लोक परिसंपत्ति का नुकसान समेत अन्य धाराओं के तहत आरोप गठित किया गया है. सभी आरोपों को आरोपियों ने अभियोजन पक्ष की ओर से लगाए गए आरोपों स्वीकार करने से इनकार किया है. आरोपियों ने अदालत से सुनवाई की मांग की है. अभियोजन को गवाह पेश करने का आदेश अदालत ने दिया है.
मटकुरिया गोलीकांडः दो पूर्व मंत्री समेत 26 लोगों के खिलाफ आरोप तय - charges against 26 people including two former ministers
बहुचर्चित मटकुरिया गोलीकांड में आरोप तय कर दिए गए हैं. धनबाद कोर्ट ने मटकुरिया गोलीकांड में दो पूर्व मंत्री समेत 26 लोगों के खिलाफ आरोप तय कर दिया है. 2011 में हुए इस गोलीकांड में 4 लोगों की मौत हुई थी, SP भी घायल हुए थे.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा घेराव का मामलाः रांची सांसद संजय सेठ समेत बीजेपी के तीन नेताओं ने किया सरेंडर
मटकुरिया गोलीकांड आरोप तय कर दिए गए हैं. धनबाद कोर्ट ने मटकुरिया गोलीकांड में दो पूर्व मंत्री समेत 26 लोगों के खिलाफ आरोप तय किया है. बचाव पक्ष की ओर से वरीय अधिवक्ता दिलीप सिंह, अरुण कुमार सिंह, अंजनी कुमार झा ने पैरवी की. इस मामले में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह और पूर्व मंत्री ओपी लाल को भी आरोपी बनाया गया था, जिनकी अब मौत हो चुकी है. जिसके कारण दोनों के खिलाफ मुकदमे को खत्म कर दिया गया है.