झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad Politics: खिलाड़ियों के समर्थन में कांग्रेस का कैंडल मार्च, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग - PM Narendra Modi

दिल्ली के जंतर मंतर में धरना में बैठी महिला खिलाड़ियों के समर्थन में धनबाद में कैंडल मार्च निकाला. साथ ही बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर कार्रवाई की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की.

Dhanbad Congress Woman Wing
बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग

By

Published : May 9, 2023, 7:49 AM IST

देखें वीडियो

धनबाद: दिल्ली के जंतर मंतर में धरना पर बैठी महिला खिलाड़ियों के समर्थन में जिला महिला कांग्रेस भी आगे आ गई है. महिला कांग्रेस के सदस्यों ने खिलाड़ियों के समर्थन में जिले में कैंडल मार्च निकाला. महिला खिलाड़ियों को न्याय दिलाने की मांग की गई. कहा कि बृजभूषण शरण सिंह पर प्रधानमंत्री कार्रवाई करें. अगर नहीं करते हैं तो अपने पद से इस्तीफा दें. कहा कि बेटियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की बात कही.

ये भी पढ़ें:Dhanbad News: धनबाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष का अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला, लगे मुर्दाबाद के नारे

रणधीर वर्मा चौक से कैंडल मार्च:धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने रणधीर वर्मा चौक से कैंडल मार्च निकाला. महिला कांग्रेस ने इस दौरन बृजभूषण को गिरफ्तार करो, मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाए. कहा कि पीए मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा बुलंद करते हैं. आज देश की पहलवान बेटियां, जिन्होंने देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया, उन्हें न्याय के लिए धरना देना पड़ रहा है. कहा कि बृजभूषण बीजेपी से सांसद हैं, इसलिए मोदी सरकार उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. सरकार का पूरा तंत्र बृजभूषण को बचाने के प्रयास में जुटा हुआ है.

बृजभूषण पर कार्रवाई की मांग: महिला कांग्रेस ने बृजभूषण पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. कहा कि महिला खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिये महिला कांग्रेस कमेटी बहादुर बेटियों के साथ है. कहा कि बेटियों की इस लड़ाई में हम सभी शामिल हैं. जब तक बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक महिला कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. कहा कि अगर मोदी सरकार आरोपी बृजभूषण पर कार्रवाई नहीं करती है तो ये आंदोलन और उग्र होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details