झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के बरवाअड्डा में बनेगा कोल्ड स्टोरेज, चेंबर ऑफ फार्मर्स का होगा गठन - Jharkhand Agricultural loan Waiver Scheme

धनबाद के बरवाअड्डा में शीघ्र ही किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा. किसानों की उन्नति के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स का भी गठन किया जायेगा. यह घोषणा मंगलवार को जिला परिषद मैदान में आयोजित कृषि प्रदर्शनी सह किसान गोष्ठी के मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख ने की.

कृषि प्रदर्शनी सह किसान गोष्ठी
कृषि प्रदर्शनी सह किसान गोष्ठी में उपस्थित किसानों को सोबोधित करते मंत्री बादल पत्रलेख

By

Published : Feb 23, 2021, 8:30 PM IST

धनबादःबरवाअड्डा में शीघ्र ही किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा. किसानों की उन्नति के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स का भी गठन किया जायेगा. यह घोषणा मंगलवार को जिला परिषद मैदान में आयोजित कृषि प्रदर्शनी सह किसान गोष्ठी के मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख ने की.

देखें वीडियो
कृषि प्रदर्शनी सह किसान गोष्ठी के बाद कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों की उन्नति के लिए फसल बीमा योजना शुरू की जाएगी. इससे किसानों को 100 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा. राज्य सरकार ने 355 करोड़ रुपये की पशुधन योजना शुरू करने का निर्णय लिया है. इससे 9250 लाभुकों को दो गाय देने की योजना है. उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर हर बुर्जुग, विधवा, 50 साल की उम्र के निसंतान दंपत्ति और हर दिव्यांग को समय पर पेंशन देने की भी योजना है.

मंत्री ने कहा कि अगले चार साल में राज्य के 24 लाख प्रगतिशील किसान बनाये जायेंगे. इसके लिए कृषि नीति और कृषि कैलेंडर बनाया जायेगा. अगला एक दशक कृषकों के लिए उन्नति भरा रहेगा. उन्होंने कहा किसानों को ऋण से मुक्ति दिलाने के लिए झारखंड कृषि ऋण माफी योजना शुरू की गई है. योजना के अंतर्गत राज्य के 9 लाख से अधिक और धनबाद जिले के 21068 किसान को इसका लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ेंःलापता व्यवसायी की तलाश में धनबाद पहुंची बिहार पुलिस, परिजनों ने पत्नी पर ही लगाया अपहरण का आरोप
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान हित में काम कर रही है. सरकार का उद्देश्य है किसान स्वावलंबी बनें. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल की अच्छी कीमत मिलनी चाहिए, इसको लेकर सरकार प्रयासरत है. महतो ने पैक्स में हो रही गड़बड़ी की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि बीसीसीएल, डीवीसी एवं ईसीएल से निकलने वाले पानी को किसानों के खेत तक पहुंचाने का आग्रह कृषि मंत्री से किया. समारोह को संबोधित करते हुये झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कृषिकों से कहा कि इस प्रदर्शनी में कुछ सीख कर जाएं, तभी संगोष्ठी कराने का लाभ होगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए झारखंड कृषि ऋण माफी योजना शुरू की गई है. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी असीम रंजन एक्का ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब तक 2048 किसानों का आवेदन आ चुका है. इन आवेदनों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. समय सीमा के भीतर जिले के 21068 किसानों को कृषि ऋण माफी योजना का लाभ मुहैया करा दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंःबीजेपी विधायक ने संभाला मोर्चा, कहा- कांग्रेस प्रत्याशी को धनबाद के बारे में नहीं है जानकारी

कृषि प्रदर्शनी सह किसान संगोष्ठी में 22 स्टाल लगाए गए थे. जिसमें कृषि, पशुपालन, गव्य विकास, सहकारिता, अग्रणी जिला प्रबंधक, कृषि विज्ञान केंद्र, जेएसएलपीएस, ग्रामीण विकास, ई-नाम सहित अन्य विभागों के स्टाल शामिल थे. इस दौरान युगल इंदु विकास केंद्र की ओर से झारखंड कृषि ऋण माफी योजना पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कृषकों को इस योजना की जानकारी दी गई. इस मौके पर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख के साथ साथ विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, उपायुक्त उमा शंकर सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, कृषि पदाधिकारी असीम रंजन एक्का, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, जिला मत्स्य पदाधिकारी मुजाहिद अंसारी, निर्मल पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी और कृषक उपस्थित थे.
10 महिलाओं को मछली पालन किट, 2 लाभुकों को दिया मोपेड

जिला परिषद मैदान में आयोजित कृषि प्रदर्शनी सह किसान संगोष्ठी के दौरान कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख ने नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड की योजना के तहत मत्स्य विक्रेता टुंडी प्रखंड के मोहम्मद हारेश अंसारी और कलिया क्षसोल प्रखंड के दिलीप दास को अनुदान पर आइस बॉक्स सहित मोपेड की चाभी प्रदान की. इसके साथ ही चिंता महताइन, सविता देवी, कमला देवी, नुनीवाला महताइन, अंजू देवी, तोपु महताइन, सरिता कुमारी, बिजली महताइन, आरती देवी और दामिनी देवी को रंगीन मछली पालन करने की किट मुहैया कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details