झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः जलापूर्ति लड़खड़ाने से नागरिक परेशान, दो दिनों से पानी के लिए तरस रहे लोग - Water supply stopped in Dhanbad for two days

धनबाद के चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप है. मुख्य पाइप फट जाने के कारण 2 दिनों से शहर में पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है.

जलापूर्ति लड़खड़ाने से नागरिक परेशान,
जलापूर्ति लखड़ाने से नागरिक परेशान

By

Published : May 11, 2020, 1:28 PM IST

Updated : May 11, 2020, 2:45 PM IST

धनबादःजिले में इन दिनों भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में शहरी जलापूर्ति योजना का मुख्य पाइप फट जाने के कारण 2 दिनों से शहर में पेयजल आपूर्ति ठप है. लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. करीब 50 हजार की आबादी पानी के लिए तरस रही है.

एक तरफ जहां लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए घरों से नहीं निकल पा रहे हैं, वही लोगों को पानी न मिलने से और भी परेशानी बढ़ गई है. करीब 50 हजार की आबादी वाले चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति योजना का मुख्य पाइप फट गया है, जिसके कारण 2 दिनों से पानी की आपूर्ति बंद है.

यह भी पढ़ेंःसूरत से तीसरी स्पेशल ट्रेन पहुंची धनबाद, 1203 प्रवासी श्रमिकों को जांच के बाद घर भेजा

हालांकि पीएचईडी द्वारा पाइप की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, लेकिन अब तक यह कार्य पूरा नहीं हो सका है. 2 दिनों का और वक्त इस कार्य के पूरा होने में लग सकता है.

Last Updated : May 11, 2020, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details