झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: नोवा पावर डीओ को वापस भेजे जाने के बीसीसीएल प्रबंधन के फैसले का बीजेपी ने किया विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी - झारखंड समाचार

नोवा पावर कोयला डीओ को वापस भेजने के फैसला का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है. मांग पूरी नहीं होने पर बीसीसीएल प्रबंधन को आंदोलन की चेतावनी दी है.

Dhanbad BCCL NEWS
धनबाद बीजेपी का बीसीसीएल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : May 10, 2023, 2:17 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: नोवा पावर कोयला डीओ को बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा वापस भेजे जाने का विरोध शुरू हो गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर बुधवार (10 मई) को अपना विरोध दर्ज कराया. दबाव में आकर डीओ वापस करने का आरोप बीसीसीएल पर लगा है. इसे लेकर बीसीसीएल लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और मजदूरों ने नोवा पावर कोयला डीओ को वापस भेजने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया.

ये भी पढ़ें:Dhanbad News: BCCL की आउटसोर्सिंग कंपनी में बमबाजी, कर्मियों में दहशत

भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर प्रबंधन ने मुख्य गेट बंद कर दिया. विरोध में शामिल लोगों की संख्या को देखते हुए सीआईएसएफ की टीम को तैनात कर दिया गया. विरोध प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा. वहीं विरोध कर रहे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीसीसीएल द्वारा नोवा पावर कोयला डीओ को कोयला उठाव से वंचित करने का काम किया गया है. नोवा पावर डीओ को वापस भेजना साजिश का हिस्सा मालूम होता है.

भाजपा कार्यकर्ता संजय यादव ने कहा कि डीओ कोयला उठाव को रोक कर स्थानीय युवाओं को बेरोजगार करने काम किया गया है. जिसे बीजेपी बर्दाश्त नहीं करेगी. कहा कि बीसीसीएल अधिकारी किसी के दबाव में ऐसा कर रहे हैं या फिर इस डीओ में बीसीसीएल अधिकारी को पैसे की जरूरत है. बीसीसीएल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रही है. उसी डिपार्टमेंटल कोल डिपो से अन्य सभी डीओधारकों का पैसा लेकर अधिकारी द्वारा कोयला उठाव कराया जा रहा है. नोवा पावर को कोयला उठाव कराने की व्यवस्था प्रबंधन अगर नहीं करती है तो भ्रष्टाचार के विरुद्ध उग्र आंदोलन किया जाएगा.

लोदना एरिया मैनेजर सब स्टेशन रामनुज प्रसाद ने कहा कि मांग पत्र विरोध करने वाले लोगों द्वारा सौंपा गया है. हालांकि मांग पत्र में स्पष्ट कुछ नहीं है. कहा कि वरीय अधिकारी से निर्देश के बाद कुछ कहना संभव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details