धनबाद:जिले के बरोरा थाना क्षेत्र स्थित बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत संचालित डेको आउटसोर्सिंग में काम करने वाला कर्मी वोल्वो वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसी दौरान मृतक के सह कर्मियों व अन्य लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी का काम बाधित कर दिय. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
ये भी पढ़ें:Dhanbad News: हत्या के विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने बरसाई लाठियां
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी धीरे-धीरे मौके पर जुट गए. मृत कर्मी का नाम घनश्याम सिंह उर्फ धनंजय सिंह था. वह ड्रिल मशीन की हेल्पर के पद पर कार्यरत था. घनश्याम गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के नोरिया का रहनेवाला था. पुलिस शव को आनन फानन में थाने लेकर आई. इधर घटना कि सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन गिरिडीह से धनबाद के बरोरा थाना पहुंचे.
सह कर्मियों ने लगाए ये आरोप:मृतक केसह कर्मियों ने सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप कंपनी के ऊपर लगाया है. कर्मियों का कहना है कि सुरक्षा में लापरवाही बरते जाने के कारण ही घनश्याम की मौत हुई है. जिसके बाद परिजन व सह कर्मी मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं. मामले को लेकर बरोरा थाना में बाघमारा विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो के साथ कंपनी और पुलिस की त्रिपक्षीय वार्ता हुई. जिसमें मृतक परिजन को 15 लाख का मुआवजा कंपनी की तरफ से दिया गया.
विधायक प्रतिनिधि ने क्या कहा:बाघमाराविधायक ढुल्लू महतो के प्रतिनिधि ने कहा कि कंपनी सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखती है. सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं रहने के कारण ही कर्मी की मौत हुई है. आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन को हर हाल में कर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर होना पड़ेगा. यदि कंपनी अपने कार्यशैली में सुधार नहीं करती है तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे.